19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बच्चों के पोशाक और जूता-मोजा वितरण पर दस तक मांगी रिपोर्ट

परियाेजना ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा पत्र रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना ने स्कूली बच्चों के पोशाक, स्वेटर व जूता-मोजा वितरण पर दस जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है. झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र […]

परियाेजना ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा पत्र
रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना ने स्कूली बच्चों के पोशाक, स्वेटर व जूता-मोजा वितरण पर दस जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है. झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है.
परियोजना द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को दो सेट पोशाक, एक स्वेटर व एक सेट जूता-मोजा दिया जाना है. इसके लिए जिलों को 206 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया है.
जिन विद्यार्थियों का बैंक खाता खुल गया है उन्हें बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से और जिनका बैंक खाता नहीं खुला है उन्हें एसएसजी या विद्यालय प्रबंध समिति के माध्यम से पोशाक उपलब्ध कराने को कहा गया था. एपीएल बच्चों को राज्य सरकार की ओर से पोशाक, स्वेटर व जूता-मोजा दिया जाता है, जबकि बीपीएल बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत पोशाक, स्वेटर व जूता-मोजा दिया जाता है. शिक्षा परियोजना ने दोनों के लिए एक साथ राशि देने को कहा है. पोशाक का वितरण कर दस जनवरी तक रिपोर्ट देने को कहा गया है.
कक्षावार निर्धारित राशि
प्राथमिक कक्षा
एक जोड़ा पोशाक "350
एक फुल स्वेटर "150
एक जोड़ी जूता-मोजा "100
कुल "600
उच्च प्राथमिक कक्षा
एक जोड़ा पोशाक "400
एक फुल स्वेटर "200
एक जोड़ी जूता-मोजा "160
कुल "760

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें