19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये में छह माह की बड़ी गिरावट

65 पैसे टूट कर 61.49 रुपये पर बंद मुंबई. डॉलर मांग बढ़ने और स्थानीय शेयर बाजार से गिरावट के संकेत मिलने के बाद विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 65 पैसे टूट कर 61.49 रुपये प्रति डॉलर रह गया. पिछले छह माह के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में यह बड़ी गिरावट है. […]

65 पैसे टूट कर 61.49 रुपये पर बंद मुंबई. डॉलर मांग बढ़ने और स्थानीय शेयर बाजार से गिरावट के संकेत मिलने के बाद विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 65 पैसे टूट कर 61.49 रुपये प्रति डॉलर रह गया. पिछले छह माह के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में यह बड़ी गिरावट है. डीलरों के अनुसार, अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती से डॉलर को लेकर धारणा मजबूत हुई. अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने सेवा क्षेत्र में पिछले साढ़े आठ साल की सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज की गयी. इससे रुपये में गिरावट रही. इसके अलावा वैश्विक निवेशकों द्वारा शेयरों की बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट रही. रुपये भी पिछले पांच माह के निचले स्तर तक गिर गया. डीलरों के अनुसार, यूक्रेन संकट के बढ़ने से विश्व बाजार में कच्चे तेल के दाम चढ़ने की चिंताओं से आयातकों की डॉलर मांग बढ़ गयी, जिसका रुपये पर नकारात्मक असर हुआ. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा की शुरआत 61.06 पर कमजोर रुख में हुई और जल्द ही यह 61.03 रुपये तक मजबूत हुआ. कारोबार के दौरान यह 61.53 रुपये तक गिरने के बाद 61.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले पांच मार्च 2014 को डॉलर-रुपया 61.75 रुपये रहा था. डॉलर के मुकाबले रुपये में 65 पैसे की गिरावट आयी, जो कि 24 जनवरी, 2014 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. तब डॉलर के मुकाबले रुपया 73 पैसे गिरा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें