Advertisement
रांची : सर्द हवाओं ने किया जीना मुहाल, अलाव बना सहारा
लगातार गिर रहा राजधानी का तापमान रांची : राजधानी के तापमान में लगातार गिरावट होने व सर्द हवाओं के चलने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड के कारण सड़कों पर शाम होते ही सन्नाटा पसर जा रहा है. शहर की दुकानें समय से पहले बंद हो जा रही हैं. एेसे में सड़कों […]
लगातार गिर रहा राजधानी का तापमान
रांची : राजधानी के तापमान में लगातार गिरावट होने व सर्द हवाओं के चलने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड के कारण सड़कों पर शाम होते ही सन्नाटा पसर जा रहा है. शहर की दुकानें समय से पहले बंद हो जा रही हैं.
एेसे में सड़कों पर रहनेवाले गरीब लोगों के लिए अलावा सहारा बना हुआ है. शुक्रवार को शहर में तापमान गिरने का साफ असर दिखा. सुबह में टहलने वाले लोगों से भरा रहने वाला मोरहाबादी मैदान खाली दिखा. हालांकि दिन चढ़ने के बाद लोग आते दिखे. ठंड बढ़ने के कारण सड़क किनारे लोगों को अलाव तापते देखा गया.
इधर, तापमान गिरने व ठंड बढ़ता देख जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने एसडीअो लोकेश मिश्र को शहर के चौक-चौराहों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
एसडीअो के निर्देश पर कनीय अधिकारियों ने टिंबर से लकड़ी लेकर 25 चाैक-चाैराहों पर अलाव की व्यवस्था की. विशेष कर यात्री पड़ाव, बस अड्डे, टेंपो स्टैंड व अस्पताल के आसपास अलाव जलाया गया. अलाव जलने से सड़कों पर रहनेवाले गरीब लोगों को थोड़ी राहत मिली. एसडीअो श्री मिश्र ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीअो व सीअो को अपने-अपने क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था कर लोगों को ठंड से बचाने का निर्देश दिया. आवंटित कंबलों का वितरण जरूरतमंदों के बीच करने का भी निर्देश दिया़
इन स्थानों पर जलने लगे अलाव : पिस्का मोड़, रातू रोड बस स्टैंड, जाकिर हुसैन पार्क के पास, कचहरी चाैक, अलबर्ट एक्का चाैक, कांटाटोली चौक, सुजाता चौक, रेलवे स्टेशन रांची, सरकारी बस स्टैंड, खादगढ़ा बस स्टैंड, बड़ा तालाब, सेवा सदन, बूटी मोड़ व लालपुर सहित 25 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement