21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदक ही पायी गयी दोषी

महिला आयोग में 33 मामले की सुनवाई हुईगांव के मुखिया के खिलाफ दुर्व्यवहार का केज दर्ज किया पोषाहार में करती थी फेरबदल, देवरानी के पैसे हड़पने का आरोपसंवाददाता, रांची बुधवार को राज्य महिला आयोग मेें 33 मामलों की सुनवाई हुई. ज्यादातर मामले हजारीबाग, रामगढ़, रांची, गुमला, लोहरदगा और बोकारो से आये. जिसमें घरेलू हिंसा, पति […]

महिला आयोग में 33 मामले की सुनवाई हुईगांव के मुखिया के खिलाफ दुर्व्यवहार का केज दर्ज किया पोषाहार में करती थी फेरबदल, देवरानी के पैसे हड़पने का आरोपसंवाददाता, रांची बुधवार को राज्य महिला आयोग मेें 33 मामलों की सुनवाई हुई. ज्यादातर मामले हजारीबाग, रामगढ़, रांची, गुमला, लोहरदगा और बोकारो से आये. जिसमें घरेलू हिंसा, पति प्रातड़ना, पति-पत्नी के झगड़े, यौन शोषण व जमीन से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई हुई. महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी, सदस्य शबनम परवीन व किरण कुमारी की अगुआई में सुनवाई हुई. कुछ मामलों की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को अगली तिथि दी गयी है. कुछ मामलों में आयोग ने कड़े आदेश भी दिये. गुमला के एक मामले में आवेदन देनेवाली महिला ही दोषी पायी गयी. उसने गांव के मुखिया के खिलाफ केज दर्ज किया था. आयोग को बताया कि मुखिया उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते, कई तरह से प्रताडि़त करते हैं. मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद आयोग ने पाया कि आवेदन देनेवाली महिला आंगनबाड़ी सेविका है. आंगनबाड़ी का काम ठीक से नहीं करती. पोषाहार में भी फेरबदल करती है. यहां तक कि उसी के कारण उसकी देवरानी की मौत भी हो गयी. देवरानी के विधवा हो जाने के बाद गांववालों ने कहा इसका विधवा पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ वह लेकर रख ले, पर अपनी देवरानी को अपने साथ रखे. लेकिन महिला देवरानी को अपने घर से अलग दूर एक कमरे में रखती थी. कपड़ा व खाना तक नहीं देती थी और उसके सारे पैसे अपने पास रख लेती थी. आयोग के कड़े आदेश के बाद वह ठीक से काम करने को राजी हुई. बीडीओ पर यौन शोषण का आरोप आयोग में झारखंड के ही एक बीडीओ पर उसके सहकर्मी ने यौन शोषण का मामला सामने लाया. बीडीओ के सहकर्मी एक युवती ने उस पर आरोप लगाया है कि वह अभी गर्भवती है और उसके बच्चे की मां बननेवाली है. बीडीओ ने आयोग को बताया और कुछ प्रमाण भी दिये कि उस युवती का संबंध कई पुरुषों से है. चूंकि वह पैसेवाला है, इसलिए उसे फंसाया जा रहा है. आयोग मामले की तह तक पहुंचने के लिए दोनों पक्षों को अगली सुनवाई में पेश होने को कहा है. डीएनए टेस्ट के लिए भी कहा गया है. सुरक्षा मुहैया कराने के लिए डीजीपी को लिखा पत्र आरा की एक महिला ने आयोग में अपनी सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगायी. पति के देहांत के बाद महिला रांची में अपने बेटे के साथ रहती है. जब भी अपने ससुराल आरा जाती है, तो उसके ससुरालवाले उसके साथ मारपीट करते हैं. मकान पर उसका हक भी नहीं दे रहे हैं. वहां का लोकल थाना भी उनकी नहीं सुनते. महिला को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आयोग ने आरा के एसपी एवं डीजीपी को पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें