27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

….बीइइओ ने मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया

फोटो:-06हुसपीएच02-विद्यालय का निरीक्षण करते विइइओहैदरनगर,पलामू.प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विरेंद्र दास ने बुधवार को मध्य विद्यालय बभंडीह का औचक निरीक्षण किया. बीइइओ ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों की शिकायत मिली है कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही की वजह से गत वर्र्ष छात्राओं के पोशाक वितरण में गड़बडी़ की गयी है. 111 छात्राओं को अब तक पोशाक नहीं […]

फोटो:-06हुसपीएच02-विद्यालय का निरीक्षण करते विइइओहैदरनगर,पलामू.प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विरेंद्र दास ने बुधवार को मध्य विद्यालय बभंडीह का औचक निरीक्षण किया. बीइइओ ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों की शिकायत मिली है कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही की वजह से गत वर्र्ष छात्राओं के पोशाक वितरण में गड़बडी़ की गयी है. 111 छात्राओं को अब तक पोशाक नहीं दी गयी है. बीइइओ ने प्रधानाध्यापक आजाद हैदर को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की हरकतों से वह बाज आयें. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने प्रधानाध्यापक को 12 अगस्त तक का समय देते हुए कहा कि 111 छात्राओं को पोशाक का वितरण करने के साथ- साथ मध्याह्न भोजन में सुधार लायें. उन्होंने कहा कि दोबारा ग्रामीणों की शिकायत मिली, तो जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. शराबी पिता से तंग आकर बालक मोहम्मदगंज पहुंचा फोटो:-6हुसपीएच03- छात्र धमेंर्द्र चौधरीमोहम्मदगंज,पलामू. साहबगंज मुफस्सिल थाना के गोपालपुर सकरी गली निवासी भीम चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र चौधरी पिता के शराबी होने की वजह से तंग आकर 10 दिन पहले घर से भाग गया है. उसे भटकता देख मोहम्मदगंज थाना के तेंदुआ गांव निवासी शिवपूजन सिंह ने उसे अपने साथ मोहम्मदगंज थाना लेकर बुधवार को पहुंचे. धर्मेंद्र ने बताया कि वह आठवीं का छात्र है. वह पढ़ना चाहता है. मगर उसके पिता शराब का सेवन करते हैं, जो उसे अच्छा नहीं लगता है. यही वजह है कि वह अपने घर से भागकर यहां पहुंच गया है. उसने बताया कि वह तभी घर जायेगा, जब उसके पिता शराब नहीं पीने का वादा करेंगे. वर्ना वह अपना जीवन सड़कों पर ही बिता देगा. थाना पुलिस ने छात्र को समाजसेवी शिवपूजन सिंह को ही रखने का आग्रह किया. शिवपूजन सिंह ने अपना मोबाइल नंबर 9431970416 जारी करते हुए धमेंर्द्र चौधरी के पिता से शराब छोडने का आग्रह करने के साथ अपने पुत्र को वापस घर ले जाने की सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें