21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमचंद की हर रचना से हमें सीख मिलती है

तसवीर सुनील गुप्ता देंगे-समाज के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं प्रेमचंद : रणेंद्र-हिंदी विभाग में अमर कथाकार पे्रमचंद की 134वीं जयंती मनायी गयी-सांस्कृतिक -वैचारिक अभियान चलाने का निर्णयवरीय संवाददाता, रांचीअमर कथाकार प्रेमचंद की 134वीं जयंती बुधवार को रांची विवि के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में मनायी गयी. मौके पर साहित्यिक विमर्श का भी आयोजन किया […]

तसवीर सुनील गुप्ता देंगे-समाज के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं प्रेमचंद : रणेंद्र-हिंदी विभाग में अमर कथाकार पे्रमचंद की 134वीं जयंती मनायी गयी-सांस्कृतिक -वैचारिक अभियान चलाने का निर्णयवरीय संवाददाता, रांचीअमर कथाकार प्रेमचंद की 134वीं जयंती बुधवार को रांची विवि के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में मनायी गयी. मौके पर साहित्यिक विमर्श का भी आयोजन किया गया. जिसका विषय ‘आज का समय और प्रेमचंद, संदर्भ-हिंसा परमोधर्म:’ था. यह कार्यक्रम प्रगतिशील लेखक संघ, झारखंड जन संस्कृति मंच व इप्टा की ओर से आयोजित हुआ. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रेमचंद की हर रचना से हमें सीख मिलती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंकज मिश्र ने कहा कि हर दौर का वास्तविक रचनाकार अपने समय की सत्ता-शक्ति के अंधेरे के खिलाफ आवाज उठाता रहा है. शोषण और वंचना के शिकार लोगों के साथ-साथ खड़ा होता है. आज के रचनाकारों को भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाना होगा, जैसे पे्रमचंद ने अपने समय में किया. उपन्यासकार रणेंद्र ने प्रेमचंद की कई रचनाओं का हवाला देते हुए कहा कि वे न सिर्फ रचनाकारों के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं. उनकी रचनाएं अपने समय के साथ-साथ आज के सवालों को उठा कर सोचने के लिए बेचैन करती हैं. विभागाध्यक्ष प्रो अरुण ने कहा कि प्रेमचंद की विचार परंपरा मानने वाले तमाम साहित्यिक-सांस्कृतिक संगठनों को एकजुट होकर आज के संकट पूर्ण दौर में सामाजिक दायित्व निभाने की जरूरत है. प्रो मिथिलेश ने कहा कि प्रेमचंद ने अपनी रचना के माध्यम से यह बता दिया था कि सांप्रदायिकता हमेशा संस्कृति की खाल ओढ़ कर आती है. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से समाज में सांप्रदायिक-सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए सांस्कृतिक-वैचारिक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में प्रो वीएन पांडेय, डॉ ममता, डॉ एचएन प्रसाद व अभिषेक ने प्रेमचंद के व्यक्तित्व-कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन अनिल अंशुमन ने किया. मौके पर काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें