(फोटो अमित दास की)लाठी चार्ज, आंसू गैस गैस छोड़ने के विरोध में भाजपाइयों ने लगाया काला बिल्लामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फूंका पुतलावरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की ओर से किये गये लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़नेे और पानी का छिड़काव किये जाने के विरोध में बुधवार को भाजपाइयों ने काला बिल्ला लगाया. घटना के विरोध में भाजपा रांची महानगर की ओर से अलबर्ट एक्का चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की अब तक की सबसे तानाशाह सरकार से जनता आक्रोशित है. सरकार प्रजातांत्रिक तरीके से किये गये जनता के विरोध को दबाना चाहती है. इसके लिए जम कर सरकारी तंत्र का उपयोग किया गया. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी. महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से जन आंदोलन को प्रभावित किया गया. इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. जनता आगामी चुनाव में सरकार को दोबारा मौका नहीं देगी. इधर प्रदेश कार्यालय में भी नेताओं ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के संयोजक रविनाथ किशोर ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है. विधानसभा घेराव में जनता ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है. काला बिल्ला लगा कर विरोध करने वालों में दीपक प्रकाश, संजय सेठ, सुबोध सिंह गुड्डू, केके गुप्ता, पूनम देवी, अणु लकड़ा, मनोज मिश्र, नंद किशोर अरोड़ा, जीतेंद्र सिंह, शोभा सिंह, सुशील दुबे, संजय जायसवाल, लक्ष्मी कुमारी, संतोष गुप्ता, लाल ऋ षि नाथ शाहदेव, आरती सिंह, कुमार वरुण, मुकेश सिंह, ओम प्रकाश पांडेय समेत कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
तानाशाह सरकार से जनता आक्रोशित : सीपी सिंह
(फोटो अमित दास की)लाठी चार्ज, आंसू गैस गैस छोड़ने के विरोध में भाजपाइयों ने लगाया काला बिल्लामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का फूंका पुतलावरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की ओर से किये गये लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़नेे और पानी का छिड़काव किये जाने के विरोध में बुधवार को भाजपाइयों ने काला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement