27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडर : समर्थकों ने मनाया जीत का जश्न

विधानसभा चुनाव : प्रत्याशियों की जीत पर की आतिशबाजी, बांटी मिठाई मांडर : मांडर सीट से झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की की जीत पर मांडर व चान्हो प्रखंड के पार्टी समर्थकों में जश्न का माहौल है. समर्थकों ने चौक-चौराहों पर पटाखे फोड़े. मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. 2014 में भाजपा से करीब आठ […]

विधानसभा चुनाव : प्रत्याशियों की जीत पर की आतिशबाजी, बांटी मिठाई
मांडर : मांडर सीट से झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की की जीत पर मांडर व चान्हो प्रखंड के पार्टी समर्थकों में जश्न का माहौल है. समर्थकों ने चौक-चौराहों पर पटाखे फोड़े. मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी. 2014 में भाजपा से करीब आठ हजार वोट से हारे बंधु तिर्की ने इस चुनाव में शानदार वापसी की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार देवकुमार धान को करीब 23 हजार वोट से पराजित कर अपनी सीट जीत ली. अपनी अप्रत्याशित जीत पर बंधु तिर्की ने विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी नहीं बल्कि जनता की जीत हुई है. यह चुनाव उन्होंने नहीं जनता ने लड़ा था. इसलिए जीत का सारा श्रेय उन्हीं को मिलना चाहिए.
रातू. झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने पर घटक दलों के कार्यकर्ताअों ने जनता को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में महावीर विश्वकर्मा, ओम प्रकाश तिवारी, पावईरुष तिर्की, विष्णु भगत, मीरा देवी, धर्मेंद्र सिंह, बेलाल अंसारी सहित अन्य शामिल हैं.
मेसरा. विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने पर झामुमो कार्यकर्ताओ ने बीआइटी चौक में जश्न मनाया. आतिशबाजी की. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. मौके पर जावेद अख्तर अंसारी, बबलू राम, झबुलाल लाल महतो, सागर महतो, मोइन अंसारी, शेख तौहिद, महफूज अंसारी, मुस्तफा अंसारी, महादेव करमाली, सरफराज अंसारी, महमूद अंसारी, नेसार अंसारी, इम्तियाज खान, अफरोज अंसारी, इमरान अंसारी, कैसर अंसारी मौजूद थे.
इटकी. मांडर सीट से झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की की जीत पर समर्थकों ने मिठाई बांटकर व पटाखे फोड़कर खुशी मनायी गयी. त्रिबिंधा चौक में पूर्व जिप सदस्य मसूद आलम के नेतृत्व में मिठाई बांटी गयी. मौके पर हाजी मोइनुद्दीन, परवेज रजा, बलराम गोप, ओबैदुल्लाह जहीर सहित अन्य मौजूद थे. इधर लोहरदगा सीट से डॉ रामेश्वर उरांव की जीत पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सलीम अंसारी ने उन्हें बधाई दी है.
बेड़ो. मांडर विधानसभा क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की की जीत की खुशी में बेड़ो में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व जम कर आतिशबाजी की. इस जीत पर एक-दूसरे को बधाई दी. मौके पर बजरंग गोप, किशोर साहू, ईश्वर बड़ाइक, दीपक गोप, खद्दी उरांव, शशि गोप, उमेश लाल, सुरेंद्र लोहरा, टी तिर्की, अरविंद बड़ाइक, भगत बड़ाइक, विश्वनाथ उरांव, सुखलाल लोहरा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें