19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिश्तों में में नयी गति, नयी दिशा, नया उत्साह

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोदी की नेपाल यात्रा को बताया एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा से भारत और नेपाल के बीच आपसी विश्वास बढ़ा है. इस यात्रा ने नेपाल के साथ हमारे महत्वपूर्ण संबंधों को नयी गति, नयी दिशा और नया उत्साह दिया है, जिसे […]

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोदी की नेपाल यात्रा को बताया एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेपाल यात्रा से भारत और नेपाल के बीच आपसी विश्वास बढ़ा है. इस यात्रा ने नेपाल के साथ हमारे महत्वपूर्ण संबंधों को नयी गति, नयी दिशा और नया उत्साह दिया है, जिसे हम आगे और मजबूत करेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री की हाल की नेपाल यात्रा पर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में दिये बयान में कहा कि प्रधानमंत्री जी अपनी नेपाल यात्रा से बहुत ही संतुष्ट हैं. उन्होंने सभी नेपाली नागरिकों के दिलों और मन को छुआ है, जिसे उन सभी ने व्यक्त भी किया, जिनसे उन्होंने मुलाकात की थी और जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य राजनीतिक दलों के नेता शामिल हैं. यात्रा ने दूर किया नेपालियों का संशय सुषमा ने कहा कि कई नेपाली नेताओं ने यह भी कहा कि आपने (प्रधानमंत्री ने) मन मस्तिष्क जीत लिया है. ये संबंधों में नये युग की शुरुआत है और यदि भारत नेपाल संबंधों को लेकर नेपालियों के मन में कोई संशय था, तो उसे भी दूर कर दिया. विदेश मंत्री ने कहा कि नेपाल के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध हमारे साझा इतिहास, भूगोल और संस्कृति से जुड़े हुए हैं, रोटी-बेटी का संबंध है. हमारा लगातार यह प्रयास रहा है कि इन नजदीकी संबंधों को व्यापार और निवेश, जलविधुत शक्ति, सीमा पर बेहतर आवागमन, रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा और पर्यटन के माध्यम से सभी स्तरों पर सुदृढ़ किया जाये. संबंधों की हुई समीक्षास्वराज ने कहा कि हमने उच्च स्तर पर राजनीतिक विचार विमर्श को और मजबूत किया है और सरकारों के स्तर पर आवश्यक समझौतों और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं. साथ ही नेपाल को दी जानेवाली विकास सहयता को हम बढ़ाने जा रहे हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान भारत नेपाल संबंधों की सभी स्तर पर समीक्षा की गयी. यात्रा के कारण टली कोसी बाढ़ त्रासदी सरकार ने कहा कि नेपाल में भू-स्खलन के कारण कोसी नदी में भीषण बाढ़ से बिहार में आनेवाली संभावित त्रासदी पड़ोसी देश के अधिकारियों द्वारा नियंत्रित विस्फोट कर सुरक्षित ढंग से पानी निकालने के कारण टल गयी है और यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिमालयी देश की यात्रा के दौरान हुआ. विदेश मंत्री स्वराज ने राज्यसभा में मोदी की नेपाल यात्रा के बारे में उनके स्वत: आधार पर दिये गये बयान पर पूछे गये एक स्पष्टीकरण के जवाब में यह बात कही. कहा, पिछले 10 साल से कोसी नदी में जो विकराल बाढ़ देखने को मिल रही थी, वह इस बार नहीं आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें