23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बनेंगे चार अल्ट्रा मेगा इस्पात संयंत्र

एजेंसियां, रायपुरछत्तीसगढ़ में चार अल्ट्रा मेगा इस्पात संयंत्रों की स्थापना की जायेगी. राज्य सरकार ने केंद्र को इन परियोजनाओं में सहयोग का आश्वासन दिया है. अधिकारियों ने बताया कि ये अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट बस्तर जिले के डिलीमिली, बिलासपुर के दगोरी, दंतेवाडा जिले के गीदम और राजनंदगांव में स्थापित किये जायेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार […]

एजेंसियां, रायपुरछत्तीसगढ़ में चार अल्ट्रा मेगा इस्पात संयंत्रों की स्थापना की जायेगी. राज्य सरकार ने केंद्र को इन परियोजनाओं में सहयोग का आश्वासन दिया है. अधिकारियों ने बताया कि ये अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट बस्तर जिले के डिलीमिली, बिलासपुर के दगोरी, दंतेवाडा जिले के गीदम और राजनंदगांव में स्थापित किये जायेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य में चार अल्ट्रा मेगा इस्पात संयंत्रों की स्थापना के लिए केंद्र सरकार को राज्य की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. उन्होंने इन संयंत्रों की स्थापना के लिए केंद्र द्वारा स्थल चयन किये जाने पर भी खुशी प्रकट की है और इसके लिए केंद्र को धन्यवाद दिया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को नयी दिल्ली में इस्पात मंत्रालय के सचिव जी मोहन कुमार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें इन इस्पात संयंत्रों की स्थापना के लिए केंद्र की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मेगा अल्ट्रा स्टील प्लांट में उत्पादित स्टील का अधिकतर उपयोग राज्य की अधोसंरचना निर्माण में किया जाना चाहिए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जायेगा की इन स्टील प्लांट की स्थापना से राज्य में ही मूल्यवर्धन हो. इससे राज्य के लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा.इस्पात सचिव जी मोहनकुमार ने बताया कि राष्ट्रीय नीति के अनुसार देश में वर्ष 2025-26 तक प्रतिवर्ष 30 करोड़ टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इसे पूरा करने के लिए पॉवर सेक्टर की तर्ज पर एसपीवी बना कर अल्ट्रा मेगा इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट स्थापित किये जाने का लक्ष्य है. छत्तीसगढ़ का योगदान इसमें सबसे महत्वपूर्ण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें