28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पायर अवार्ड स्कीम: 1539 में 375 स्कूल ने ही कराया पंजीयन

मॉडल बनाने के लिए एक बच्चे को मिलते हैं पांच हजार डीइओ कार्यालय ने फिर बढ़ायी तिथि संवाददाता रांची. इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत होनेवाली विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने को स्कूल तैयार नहीं हो रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद स्कूल पंजीयन नहीं करा रहे हैं. विज्ञान […]

मॉडल बनाने के लिए एक बच्चे को मिलते हैं पांच हजार डीइओ कार्यालय ने फिर बढ़ायी तिथि संवाददाता रांची. इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत होनेवाली विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने को स्कूल तैयार नहीं हो रहे हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद स्कूल पंजीयन नहीं करा रहे हैं. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में रांची जिले से कुल 1539 स्कूलों को भाग लेने के लिए राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है. इनमें से मात्र 375 स्कूलों ने ही पंजीयन कराया है. पंजीयन की तिथि में बार-बार बढ़ायी जा रही है. फिर भी स्कूल पंजीयन नहीं करा रहे है. पंजीयन करने की तिथि तीन अगस्त तक निर्धारित थी. जिसे बढ़ाकर आठ अगस्त कर दी गयी है. कौन ले सकते भाग विज्ञान प्रदर्शनी में सरकारी व निजी कोटि के सभी वैसे विद्यालय जिनमें कक्षा छह से आठ या कक्षा छह से दस तक की पढ़ाई होती है, भाग ले सकते हैं. एक विद्यालय अधिकतम पांच व न्यूनतम तीन प्रतिभागी भाग ले सकते है. प्रतिभागी अलग-अलग कक्षा के होने चाहिए. प्रदर्शनी में भाग लेनेवाले बच्चे कक्षा छह से दस के होने चाहिए. एक प्रतिभागी को पांच हजार प्रदर्शनी में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को पांच हजार रुपये मिलते हैं.यह राशि विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाने के लिए दिये जाते हैं. विद्यार्थी मॉडल अपने विज्ञान शिक्षक की देखरेख में बनाते हैं. प्रदर्शनी पहले जिला व फिर राज्य स्तर पर होती है. राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं. क्या है स्कीम का उद्देश्य इंस्पायर अवार्ड स्कीम भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी है. इसका उद्देश्य बच्चोें में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है. वैसे बच्चे जो वैज्ञानिक सोच रखते हैं, पर आर्थिक तंगी के कारण प्रोजेक्ट नहीं बना पाते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना है. इंस्पायर अवार्ड स्कीम में झारखंड के बच्चे लगातार बेहतर कर रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर भी झारखंड के बच्चे विजयी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें