Advertisement
रांची : तेल चोरी के लिए ट्रांसफॉर्मर को किया क्षतिग्रस्त, ठप हुई बिजली
सिमलिया के समीप बिजली सब स्टेशन की घटना ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने से 2400 लीटर तेल बह गया रातू/रांची : रातू थाना क्षेत्र में प्रतीक राइस मिल सिमलिया के समीप स्थित बिजली सब स्टेशन के पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से बुधवार की रात तेल चुराने का प्रयास किया गया. चोरों ने गैस कटर से ट्रांसफॉर्मर को […]
सिमलिया के समीप बिजली सब स्टेशन की घटना
ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने से 2400 लीटर तेल बह गया
रातू/रांची : रातू थाना क्षेत्र में प्रतीक राइस मिल सिमलिया के समीप स्थित बिजली सब स्टेशन के पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से बुधवार की रात तेल चुराने का प्रयास किया गया. चोरों ने गैस कटर से ट्रांसफॉर्मर को काट कर तेल निकालने की कोशिश की. चोरों ने जैसे ही गैस कटर का इस्तेमाल किया, ट्रांसफॉर्मर में आग पकड़ ली. इस दौरान उन्हें कुछ समझ में नहीं आया. आग फैलते ही चोर वहां से भाग खड़े हुए.
वहीं तेल के रिसाव से ट्रांसफॉर्मर ठप पड़ गया. जिसके बाद इससे संबंधित इलाके में बिजली सप्लाइ बाधित हो गयी. विभाग की माने तो ट्रांसफॉर्मर सुनसान इलाके में था. जहां सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं था. इस संबंध में कनीय अभियंता रातू सुभाष कुमार ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया है. ट्रांसफॉर्मर की अनुमानित कीमत 25 लाख बतायी जा रही है.
डेढ़ दर्जन गांवों में छाया अंधेरा, हो रही आंशिक विद्युतापूर्ति
विभाग रोटेशन से दे रहा है बिजली
ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने के बाद सिमलिया, हेहल, अगड़ू, बिजूलिया, तिगरा, गुडू, बाजपुर, हिसरी, चौली समेत करीब 18 गांव की बिजली गुल हो गयी. यहां विभाग द्वारा रोटेशन सिस्टम के तहत आंशिक बिजली उपलब्ध करायी जा रही है.
तीन-चार दिनों में सामान्य होगी आपूर्ति
उपभोक्ताअों की परेशानी को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर का इंतजाम कर लिया गया है. क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर को हटाने अौर उसकी जगह नये ट्रांसफॉर्मर को लगाने का काम अगले तीन-चार दिनों में पूरा कर लिया जायेगा.
प्रभात कुमार श्रीवास्तव, अधीक्षण
अभियंता, रांची विद्युत प्रक्षेत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement