Advertisement
रांची : सिग्नल पैनल दुरुस्त, ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य
मुरी स्टेशन की आरआर बिल्डिंग में आग लगने से हुआ था क्षतिग्रसत रांची : मुरी स्टेशन की आरआर बिल्डिंग में हुई अगलगी की घटना के चौथे दिन गुरुवार को सिग्नल पैनल को ठीक कर लिया गया. आग लगने के कारण मुरी स्टेशन की सिग्नल सिस्टम कार्यप्रणाली पूरी तरह से ठप हो गयी थी. इस कारण […]
मुरी स्टेशन की आरआर बिल्डिंग में आग लगने से हुआ था क्षतिग्रसत
रांची : मुरी स्टेशन की आरआर बिल्डिंग में हुई अगलगी की घटना के चौथे दिन गुरुवार को सिग्नल पैनल को ठीक कर लिया गया. आग लगने के कारण मुरी स्टेशन की सिग्नल सिस्टम कार्यप्रणाली पूरी तरह से ठप हो गयी थी. इस कारण मुरी रूट पर तीन दिनों तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन मैनुअल तरीके से पायलटिंग प्रणाली द्वारा कराया.
सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि बुधवार को रात 11.25 बजे सिग्नल सिस्टम कार्यप्रणाली पूरी तरह ठीक हो गयी तथा पूर्व की तरह सामान्य परिचालन शुरू हो गया. मुरी स्टेशन से पहली मालगाड़ी ट्रेन रात 11.35 बजे सामान्य परिचालन द्वारा रवाना हुई तथा ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस रात्रि 11.45 बजे सामान्य परिचालन द्वारा रवाना हुई. उन्होंने कहा कि इसके बाद मुरी रूट से ट्रेनों का सामान्य परिचालन हो रहा है. सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय व मार्ग से चल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement