Advertisement
रांची : एमसीआइ सदस्य ने किया निरीक्षण, शिशु सर्जरी विभाग में एमसीएच की होगी पढ़ाई!
रांची : रिम्स में सुपर स्पेशियालिटी विंग के शिशु सर्जरी विभाग में एमसीएच की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद जग गयी है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के सदस्य के रूप में केइएम मेडिकल कॉलेज मुंबई के शिशु सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसवी परेलकर ने बुधवार को निरीक्षण किया. वे सुबह 10 बजे रिम्स […]
रांची : रिम्स में सुपर स्पेशियालिटी विंग के शिशु सर्जरी विभाग में एमसीएच की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद जग गयी है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के सदस्य के रूप में केइएम मेडिकल कॉलेज मुंबई के शिशु सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसवी परेलकर ने बुधवार को निरीक्षण किया. वे सुबह 10 बजे रिम्स निदेशक के कार्यालय पहुंचे.
वहां से शिशु सर्जरी विभाग गये. विभागाध्यक्ष डॉ हीरेंद्र बिरुआ से सुविधा व फैकल्टी की जानकारी ली. पूरी फैकल्टी के साथ शिशु सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर, आइसीयू व वार्ड का जायजा लिया. फिर स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) व लेबर रूम का भी निरीक्षण किया. डॉ परेलकर ने निरीक्षण के बाद निदेशक कार्यालय में विभाग की फैकल्टी का भौतिक सत्यापन किया.
डॉक्टरों के पूरे दस्तावेज की जांच की. पूर्व के निरीक्षण मेें मिली कमी को आधार बनाकर जांच की गयी. विभागाध्यक्ष डॉ बिरुआ ने बताया कि दो असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्त कर लिया गया है. डॉ अभिषेक रंजन तीन साल से अस्पताल में सेवा दे रहे हैं. इसलिए उन्हें प्रोमोशन देकर एसोसिएट प्रोफेसर बनाने की प्रक्रिया चल रही है. दो सीट के लिए कोर्स शुरू करने के सभी मानक को हम पूरा करते हैं. सूत्र बताते हैं कि टीम के सदस्य निरीक्षण के दौरान पूरी तरह से संतुष्ट दिखे. ऐसे में कोर्स शुरू करने की अनुमति मिलने की उम्मीद है. शिशु सर्जरी विभाग में एमसीएच कोर्स शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद आगामी सत्र से दो सीट पर नामांकन होने लगेगा. राज्य के किसी अस्पताल में पहली बार यह कोर्स शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement