27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बीएयू के पूर्व वीसी डॉ एनएन सिंह नहीं रहे

रांची : बीएयू के पूर्व वीसी डॉ एनएन सिंह (86) का दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को निधन हो गया. उनके बड़े बेटे के अमेरिका से लौटने पर 18 दिसंबर को गृह गंगा में अंत्येष्टि की जायेगी. डॉ सिंह बीएयू में 10 जून 2005 से 16 अगस्त 2011 तक वीसी रहे. कृषि विवि एक्ट के […]

रांची : बीएयू के पूर्व वीसी डॉ एनएन सिंह (86) का दिल्ली स्थित आवास पर सोमवार को निधन हो गया. उनके बड़े बेटे के अमेरिका से लौटने पर 18 दिसंबर को गृह गंगा में अंत्येष्टि की जायेगी. डॉ सिंह बीएयू में 10 जून 2005 से 16 अगस्त 2011 तक वीसी रहे.
कृषि विवि एक्ट के नियमानुसार इनकी आयु 65 वर्ष पूरा होने पर इन्हें वीसी पद छोड़ना था, लेकिन सरकार ने एक्ट में परिवर्तन कर सेवानिवृत्ति आयु सीमा तीन वर्ष बढ़ा कर 68 वर्ष कर दी थी. इनके कार्यकाल में विवि का उत्तरोत्तर विकास हुआ. डॉ सिंह के निधन पर सोमवार को विवि में शोकसभा हुई़ कुलपति डॉ आरएस कुरील ने दुख व्यक्त करते हुए कृषि क्षेत्र में भारी क्षति बताया है.
डॉ सिंह ट्रस्ट फॉर एडवांसमेंट एग्रीकल्चरल साइंसेंस संस्था के सचिव थे. उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में प्रधान वैज्ञानिक (मक्का) परियोजना निदेशक व संयुक्त निदेशक शोध के पद पर कार्य किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें