पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जुटा रही जानकारी रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के इटहे नदी के पास गत सोमवार की रात अपहृत निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा का मंगलवार की रात तक सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों की तलाश में कुछ स्थानों में छापेमारी भी की. ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा भीम सिंह मुंडा का कई लोगों से विवाद था. पुलिस फिलहाल अपहरण की बात को सही मान कर भीम सिंह मुंडा को तलाशने में जुटी है. पुलिस का कहना है भीम सिंह मुंडा का मोबाइल भी बंद है. इसलिए उनके लोकेशन के संबंध में पता नहीं चल रहा है. उल्लेखनीय है कि भीम सिंह मुंडा सोमवार की रात 7.30 बजे बुढ़मू के ठाकुर गांव स्थित कॉलेज से कार से घर लौट रहे थे. उनके साथ कार में एक महिला फैक्लटी और कार चालक था. जैसे ही वे इटहे नदी के पास पहुंचे. एक कार में सवार अपराधियों ने ओवर टेक कर उन्हें रोक लिया. इसके बाद अपराधी उन्हें जबरन कार से उतार कर अपने साथ लेते चले गये. पुलिस के अनुसार अगर अपहरण की बात सही हो इसके पीछे अवश्य कोई पुराना विवाद रहा गया. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन का नहीं मिला सुराग
पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर जुटा रही जानकारी रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के इटहे नदी के पास गत सोमवार की रात अपहृत निलय इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन भीम सिंह मुंडा का मंगलवार की रात तक सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने अज्ञात अपराधियों की तलाश में कुछ स्थानों में छापेमारी भी की. ग्रामीण एसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement