Advertisement
रांची : कांके रोड में खुला पेट्रोल पंप शाकंबरी फ्यूल्स
रांची : कांके रोड में जवाहर नगर के सामने भारत पेट्रोलियम का नया पेट्रोल पंप शाकंबरी फ्यूल्स गुरुवार को खुला. उद्घाटन वरीय न्यूरो सर्जन डॉ एचपी नारायण ने किया. पंप के प्रोपराइटर अभिषेक नारनोली ने कहा कि इस पंप में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. पंप में चार आधुनिक पेट्रोल एवं डीजल के डिस्पेंसर की […]
रांची : कांके रोड में जवाहर नगर के सामने भारत पेट्रोलियम का नया पेट्रोल पंप शाकंबरी फ्यूल्स गुरुवार को खुला. उद्घाटन वरीय न्यूरो सर्जन डॉ एचपी नारायण ने किया. पंप के प्रोपराइटर अभिषेक नारनोली ने कहा कि इस पंप में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. पंप में चार आधुनिक पेट्रोल एवं डीजल के डिस्पेंसर की सुविधा है. इसके अलावा जनता की सुविधा के लिए प्रसाधन गृह, नि:शुल्क हवा की व्यवस्था और प्रदूषण जांच केंद्र की सुविधा है. यह पंप सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक खुला रहेगा.
मौके पर भारत पेट्रोलियम के टीएम नीरज जारिया, सेल्स अधिकारी रोशन पटनायक, वरिष्ठ सर्जन डॉ एसएस नारनोली, योजना सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल, डॉ आदित्य नारनोली, डॉ रमन कुमार, डॉ एससी जैन, केके पोद्दार, सज्जन सर्राफ, विनोद, किशोर मंत्री, पवन मंत्री, राजकुमार सरावगी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement