5 हैज4 में प्रो सुंदर सिंह. हजारीबाग. जापान में परमाणु बम गिराये जाने की घटना को आज 69 वर्ष हो गये. इस घटना को याद कर लोग आज भी सहम जाते हैं. इसका दुष्प्रभाव आज भी वहां देखने को मिलता है. जापान के हिरोशिमा व नागासाकी दो शहरों पर छह अगस्त 1945 को परमाणु बम गिराया गया था.जिसका विनाशकारी रूप मनुष्य ने अपने इतिहास में पहली बार देखा. अमेरिका ने लिटिल ब्याय नाम का यह बम गिराया था. जिसने जापान के इन दोनों शहरों में हजारों इंसानों की जान ली थी. संत कोलंबा कॉलेज के प्रो सुंदर सिंह ने उक्त घटना को मानव जाति के नाम पर कलंक बताया. उन्होंने बम की भीषण त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि मानव के अलावा मानवेतर प्राणियों की भी जानें गयीं. पेड़-पौधे झुलस गये. उन्होंने कहा कि 66 वर्षों के बाद भी इस त्रासदी को विश्व के लोग नहीं भूल पा रहे हैं. इसका दुष्प्रभाव हिरोशिमा और नागासाकी के जीवन में यदा-कदा दिखायी पड़ता है. प्रो सिंह ने परमाणु बम के खतरे को देखते हुए दुनिया को परमाणु बम मुक्त बनाने की दिशा में संघर्ष करना चाहिए. युद्ध एवं हिंसा ने मानव जाति का बहुत नुकसान किया है. गांधी जी ने अहिंसा का संदेश विश्व को दिया. अमेरिका में गांधी जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. इसके लिये जरूरी है कि संपूर्ण दुनिया के नागरिकों को शांति की दिशा में पहल करनी चाहिए.
दुनिया परमाणु हथियार मुक्त हो : प्रो सुंदर सिंह
5 हैज4 में प्रो सुंदर सिंह. हजारीबाग. जापान में परमाणु बम गिराये जाने की घटना को आज 69 वर्ष हो गये. इस घटना को याद कर लोग आज भी सहम जाते हैं. इसका दुष्प्रभाव आज भी वहां देखने को मिलता है. जापान के हिरोशिमा व नागासाकी दो शहरों पर छह अगस्त 1945 को परमाणु बम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement