बुंडू : बुंडू से मतदानकर्मियों को सोनाहातू ले जा रही बस बुधवार की शाम पांच बजे चंचालू पहाड़ के पास पलट गयी. इस हादसे में शरीक अंसारी, दसई उरांव समेत 16 मतदानकर्मी घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी, एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घायलों को बुंडू अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. गंभीर रूप से घायलों को रिम्स रेफर किया गया है.
घटनास्थल पर इवीएम सहित मतदान कराने संबंधी सामग्री गिरा पड़ा था. यहां मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिसकर्मी कड़ी निगरानी रखे हुए हैं. मतदान केंद्र में दूसरे मतदान कर्मियों को भेजने की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. इन मतदानकर्मियों की ड्यूटी राजकीय मध्य विद्यालय सोनाहातू, सेरेंगहातू और नीमडीह के चार बूथों पर थी.
मेडिका में चल रहा है घायलों का इलाज : हादसे में घायल मतदानकर्मियों को राजधानी के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिविल सर्जन वीबी प्रसाद खुद वहां मौजूद हैं और सभी घायल मतदानकर्मियों के स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए हैं.