रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी मिलने के बाद बिजली बिल संग्रह करनेवाले चार ऊर्जा मित्र पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. रांची विद्युत प्रक्षेत्र ने रातू इलाके में बिल जमा करने के काम में संलग्न फ्लू एंड ग्रिड कंपनी के कर्मचारी अकील अंसारी, मुकेश सिंह, मुख्तार अंसारी के खिलाफ रातू चट्टी के सहायक विद्युत अभियंता ने संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, स्टेशन रोड में बिजली बिल संग्रह करनेवाले ऊर्जा मित्र ओमकार सिंह के खिलाफ चुटिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
Advertisement
बिजली बिल में की गड़बड़ी, चार ऊर्जा मित्र पर केस
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम ने उपभोक्ताओं के बिल में गड़बड़ी मिलने के बाद बिजली बिल संग्रह करनेवाले चार ऊर्जा मित्र पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. रांची विद्युत प्रक्षेत्र ने रातू इलाके में बिल जमा करने के काम में संलग्न फ्लू एंड ग्रिड कंपनी के कर्मचारी अकील अंसारी, मुकेश सिंह, मुख्तार अंसारी […]
इन सभी के खिलाफ गलत बिल तैयार कर सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. इन सभी ने उपभोक्ताओं से अलग-अलग तरीके से बिल की वसूली कर विभाग के पास चेक जमा कराया जिसके बाद वह बाउंस कर गया. पड़ताल में यह बात सामने आयी कि सभी ने अपनी कार्यप्रणाली से उपभोक्ताओं और निगम दोनों को चोट पहुंचायी है.
अलग-अलग तरीके से करते हैं गड़बड़ी : ऊर्जा मित्र की कार्यशैली से उपभोक्ता इन दिनों खासे परेशान दिख रहे हैं. मीटर रीडिंग में उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है. उन्हें बिजली बिल समय पर नहीं मिल रहा है. कई स्थानों पर दो महीने से मीटर रीडिंग भी नहीं की गयी है. उपभोक्ताओं ने बताया कि ऊर्जा मित्र मीटर रीडिंग लेने आते हैं और उनके सही मीटर को खराब बता कर इसे जल्द बदलने नहीं तो जुर्माना लगने की चेतावनी देते हैं. चुटिया में दीपक कुमार, उपभोक्ता संख्या 5938 के मामले में पड़ताल के बाद इसे सही पाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement