23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामकुम : हेसो जंगल में नक्सलियों के हथियार व विस्फोटक मिले

नामकुम : पुलिस ने सर्च के दौरान टुटीहारा, हेसो जंगल में गुरुवार को पुलिस ने नक्सलियों का हथियार व विस्फोटक बरामद किया. इसमें एक कट्टा, 10 पीस, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, पांच जेल एक्सप्लोसिव के अलावा एके-47 की एक गोली, एसएलआर की दो गोली और .345 की चार गोली भी बरामद की गयी. विस्फोटक को एसटीएफ की […]

नामकुम : पुलिस ने सर्च के दौरान टुटीहारा, हेसो जंगल में गुरुवार को पुलिस ने नक्सलियों का हथियार व विस्फोटक बरामद किया. इसमें एक कट्टा, 10 पीस, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, पांच जेल एक्सप्लोसिव के अलावा एके-47 की एक गोली, एसएलआर की दो गोली और .345 की चार गोली भी बरामद की गयी.
विस्फोटक को एसटीएफ की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया. एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि उस इलाके में बोयदा और संतोष महतो दस्ता के होने की सूचना थी. इसी के मद्देनजर पुलिस टीम इलाके को सर्च करते हुए आगे बढ़ रही थी. इसी दौरान रास्ते में जंगल में नक्सलियों का छोटा कैंप मिला, जिसमें हथियार व विस्फोटक मिले. पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.
थानेदार प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस को सर्च आपरेशन के दौरान उक्त विस्फोटक की जानकारी मिली. देर शाम थाना प्रभारी के नेतृत्व में घटनास्थल पर जा रहे पुलिस बल और बम स्कवायड की टीम का एक वाहन दुघर्टनाग्रस्त हो गया. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. देर रात बम स्क्वाएड की टीम ने विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया. क्षेत्र में अन्य जगह पर रखे गये विस्फोटक को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. टीम में नामकुम पुलिस और जगुआर की टीम शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें