सिकिदिरी : चाडू पंचायत के भुसूर गांव निवासी सिकेंदर महतो की नव विवाहिता पत्नी सुनीता देवी (22 वर्ष) का शव पुलिस ने मंगलवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित कुआं से बरामद किया. सुनीता गुरुवार की रात से लापता थी.
परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला था. मंगलवार की सुबह पानी भरने के लिए कुआं पर गये लोगों ने अंदर सुनीता देवी का शव देखा. इसकी सूचना सिकिदिरी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव कुआं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. सुनीता की शादी इसी वर्ष जून में हुई थी. उसका मायका रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी गांव में है.
सुनीता का शव कुआं में मिलने की सूचना पर मायके से काफी संख्या में लोग सिकिदिरी थाना पहुंचे. ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में पति सिकेंदर महतो, जेठ विशेश्वर महतो व जितेंद्र महतो, देवर संदीप महतो व ससुर शिवलाल महतो को आरोपी बनाया गया है.