23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कोकर शिव मंदिर से पीस रोड तक डेढ़ घंटे रहा जाम

जारी में परमवीर अलबर्ट एक्का के शौर्य स्थल का जल्द होगा निर्माण रांची : परमवीर अलबर्ट एक्का के गांव जारी में पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी शौर्य स्थल का काम शुरू नहीं होने पर अलबर्ट एक्का फाउंडेशन, पूर्व सैनिक परिषद व संत जॉन्स स्कूल के पूर्ववती छात्रों ने अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल […]

जारी में परमवीर अलबर्ट एक्का के शौर्य स्थल का जल्द होगा निर्माण
रांची : परमवीर अलबर्ट एक्का के गांव जारी में पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी शौर्य स्थल का काम शुरू नहीं होने पर अलबर्ट एक्का फाउंडेशन, पूर्व सैनिक परिषद व संत जॉन्स स्कूल के पूर्ववती छात्रों ने अलबर्ट एक्का के समाधि स्थल (शौर्य स्थल) के निर्माण की पहल शुरू कर दी है.
टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने बताया कि परमवीर अलबर्ट एक्का की कब्र की मरम्मत की गयी है. मंगलवार को शहादत दिवस पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ परमवीर की पत्नी बलमदीना एक्का, पुत्र विंसेंट, परिजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सेना के जवानों व स्थानीय पुलिसकर्मियों ने भी परमवीर के समाधि स्थल पर सलामी दी. बीडीओ व कर्मचारियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया़
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने परमवीर अलबर्ट एक्का की समाधि-शौर्य स्थल का शिलान्यास तीन दिसंबर 2015 को किया था, पर इन चार वर्षों में निर्माणा के लिए एक ईंट भी नहीं रखी गयी.
इससे परमवीर के गांव व प्रखंड के लोग काफी निराश थे़ अब सरकार से उम्मीद खत्म हो गयी है और शहीद के समाधि-शौर्य स्थल को पूरा करने में पूरे झारखंड के लोग सहयोग करेंगे. झारखंड के मशहूर आर्किटेक्ट राजीव चड्डा और क्रेडाई के अध्यक्ष कुमुद झा के सहयोग से समाधि स्थल प्रोजेक्ट का आर्किटेक्चर डिजाइन तैयार कर लिया गया है़
1.50 करोड़ का खर्च आयेगा, सहयोग करें लोग : शहीद के घर के सामने एक अतिथि घर, लाइब्रेरी, शौर्य स्थल की बाउंड्री, नीचे फ्लोरिंग का काम आदि किये जायेंगे़ इसे पूरा करने में करीब 1.50 करोड़ का खर्च आयेगा. इसे बनाने में आठ राज्य के सभी सरकारी निजी स्कूल-कॉलेज से भी सहयोग मिलेगा़
कई स्कूल के विद्यार्थियों ने गुल्लक में समाधि स्थल के लिए पैसा जमा किया है, जो अलबर्ट एक्का फाउंडेशन को दिया जायेगा. झारखंड के लोगों से अपील है कि समाधि-शौर्य स्थल निर्माण के लिए कम से कम पांच रुपये या एक ईंट अलबर्ट एक्का फाउंडेशन को दे़ं जॉय बाखला ने कहा कि अलबर्ट एक्का फाउंडेशन का कॉमन बैंक अकाउंट खोला जायेगा, जिसका अकाउंट नंबर अखबारों में प्रकाशित किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें