Advertisement
रांची : तीन लाख में होनेवाली वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए रिम्स में लगेंगे 80 हजार
सीटीवीएस विभाग में आयुष्मान मरीज का नि:शुल्क ऑपरेशन रांची : रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में दिल के वाल्व (कृत्रिम वाल्व) की सर्जरी शुरू हो गयी है. डॉक्टरों ने गुरुवार को दिल की बीमारी से पीड़ित एक महिला की सर्जरी कर कृत्रिम वाल्व लगाया. आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी होने के […]
सीटीवीएस विभाग में आयुष्मान मरीज का नि:शुल्क ऑपरेशन
रांची : रिम्स के कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में दिल के वाल्व (कृत्रिम वाल्व) की सर्जरी शुरू हो गयी है. डॉक्टरों ने गुरुवार को दिल की बीमारी से पीड़ित एक महिला की सर्जरी कर कृत्रिम वाल्व लगाया.
आयुष्मान भारत योजना की लाभार्थी होने के कारण महिला की नि:शुल्क सर्जरी की गयी. वहीं एपीएल (गरीबी रेखा से ऊपर) मरीजों को इसके लिए 70 से 80 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं निजी अस्पतालों में इस सर्जरी के लिए तीन लाख रुपये से ज्यादा खर्च करना पड़ता है.
सीटीवीएस के विभागाध्यक्ष डॉ अंशुल कुमार ने बताया कि रिम्स प्रबंधन वाल्व व सर्जरी में प्रयोग होने वाले अन्य उपकरणों की खरीद के लिए निर्माता कंपनी से रेट काॅन्ट्रैक्ट करने की तैयारी कर रहा है. रेट कॉन्ट्रैक्ट होने से मरीज को सर्जरी में प्रयोग होने वाले उपकरण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सीटीवीएस विभाग में मैनपावर की कमी है, जिससे कारण नियमित वाल्व की सर्जरी नहीं हो पा रही है. विभाग में दो स्टाफ नर्स, एक अनुबंध नर्स व एक नर्सिंग स्टूडेंट मरीजों की देखभाल के लिए हैं. तीन शिफ्ट में इनके भराेसे मरीजों को छोड़ा नहीं जा सकता है.
रिम्स व निजी अस्पतालों में सर्जरी के खर्च की सूची
उपकरण रिम्स निजी अस्पताल
वाल्व 32 हजार 80 हजार से एक लाख
ऑक्सीजेटर एंड हार्ट लंग ट्यूबिंग 25-30 हजार 70-80 हजार
नर्सिंग शून्य 20-25 हजार
आइसीयू चार्ज शून्य 40-50 हजार
दवा छह हजार 50-60 हजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement