28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आठवीं बोर्ड परीक्षा 400 अंकों की

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने जारी किया दिशा-निर्देश रांची : आठवीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. परीक्षा 400 अंकों की होगी. शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके तहत कुल तीन पेपर में 400 अंकों की परीक्षा होगी. पेपर एक में हिंदी 50 अंक, अंग्रेजी […]

स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने जारी किया दिशा-निर्देश
रांची : आठवीं की बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है. परीक्षा 400 अंकों की होगी. शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके तहत कुल तीन पेपर में 400 अंकों की परीक्षा होगी. पेपर एक में हिंदी 50 अंक, अंग्रेजी 50 अंक और अन्य भाषा 50 अंक की परीक्षा होगी. पेपर दो में गणित 50 अंक, विज्ञान 50 अंक और सामाजिक विज्ञान 50 अंक की परीक्षा होगी. पेपर तीन में सौ अंक का होगा.
300 अंक की परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जायेगी. जबकि, 100 अंक विद्यालय स्तर पर वार्षिक गतिविधि के आधार पर दिये जायेंगे. इसके तहत उपस्थिति पर 40 अंक, विद्यालय स्तर की परीक्षा के लिए 40 अंक, अतिरिक्त विशिष्ट क्रियाकलाप के लिए 10 अंक, विभिन्न प्रतियोगिता व खेलकूद के लिए पांच-पांच अंक दिये जायेंगे. उल्लेखनीय है की वर्तमान कक्षा आठ में 60 अंक की परीक्षा ली जाती है.
परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर ली जायेगी, जिन केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा होगी व केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगा होगा. विद्यालय स्तर पर किये गये 100 अंकों के मूल्यांकन का अंक विद्यालय जैक को उपलब्ध करायेगा. कक्षा आठ की बोर्ड में असफल विद्यार्थियों ले पूरक परीक्षा ली जायेगी. पूरक परीक्षा गर्मी की छुट्टी में लेने को कहा गया है. इसे किस सत्र से लागू किया जायेगा पत्र में इसका उल्लेख नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 की कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित है.
गैर मान्यता स्कूल के बच्चे भी दे सकेंगे परीक्षा
रांची : राज्य में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों के बच्चे भी वर्ष 2020 की कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत ऐसे विद्यालयों को अंतिम अवसर दिया गया है. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखा है.
पत्र में कहा गया है कि वैसे स्कूल जिसे उच्चतर कक्षा के लिए सीबीएसइ व आइसीएसइ से मान्यता प्राप्त है और आठवीं तक की मान्यता के लिए आवेदन किया है, वैसे विद्यालय के बच्चों को कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में शामिल किया जाये. वैसे विद्यालय जिन्हें यू-डायस आवंटित है, लेकिन किसी कराणवश मान्यता के लिए अावेदन जमा नहीं कर सके हो, वैसे विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे भी कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. लेकिन, यह अवसर मात्र एक बार वर्ष 2020 के लिए होगा. वैसे विद्यालय जिन्हें यू-डायस आवंटित है तथा मान्यता के लिए आवेदन पत्र जमा किया है, या पूर्व में जमा किया था, वैसे विद्यालय के बच्चे भी परीक्षा में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें