19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तीन माओवादी पकड़ाये बोयदा पहान दस्ते के हैं

जोनल कमेटी के सदस्य हैं माओवादी खूंटी : विधानसभा चुनाव से पूर्व खूंटी पुलिस ने तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माओवादियों में बिरसा मुंडा, मझिया मुंडा उर्फ संजय मुंडा और जदोराय स्वांसी शामिल हैं. उनके पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, तीन जीवित गोली, माओवादियों का बैनर-पोस्टर मिला है. बैनर-पोस्टर में आगामी […]

जोनल कमेटी के सदस्य हैं माओवादी
खूंटी : विधानसभा चुनाव से पूर्व खूंटी पुलिस ने तीन माओवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माओवादियों में बिरसा मुंडा, मझिया मुंडा उर्फ संजय मुंडा और जदोराय स्वांसी शामिल हैं. उनके पास से पुलिस को एक देसी कट्टा, तीन जीवित गोली, माओवादियों का बैनर-पोस्टर मिला है. बैनर-पोस्टर में आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के संदेश लिखे हैं. यह जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादी पांच लाख रुपये के इनामी बोयदा पहान दस्ते के सदस्य हैं. ये खूंटी के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय थे. वे लोगों को चुनाव बहिष्कार के लिए भी भड़का रहे थे. एसपी ने बताया कि इनका अापराधिक इतिहास भी रहा है. बिरसा मुंडा कई हत्याकांड का दोषी है.
उस पर सोयको थाना कांड संख्या 19/19 में सुखराम सोय, 23/19 में शीतल मुंडा और उसकी पत्नी, खूंटी थाना के कांड संख्या 97/19 में शंकर मुंडा और 119/19 अनुरंजन समद के हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है. उसे गुप्त सूचना के आधार पर सोयको थाना क्षेत्र के डाउडीह जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी अभियान में 26वीं वाहिनी एसएसबी के उप समादेष्टा अजय कुमार वाजपेयी, एसएसबी कैंप हुंट के सहायक समादेष्टा करण चौहान, इंस्पेक्टर राधेश्याम दास, सोयको थाना प्रभारी पंकज कुमार, पुअनि राजेश हाजरा और सशस्त्र बल शामिल थे.
वहीं मझिया मुंडा और जदोराय स्वांसी को मारंगहादा थाना क्षेत्र के डांडेया जाने वाले रास्ते में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. इन पर मारंगहादा के बुरूहातू मोड़ में मानसिंह मुंडा और खूंटी थाना कांड संख्या 119/19 में अनुरंजन समद की हत्या का मामला दर्ज है. अनुरंजन समद हत्याकांड में मझिया मुंडा और जदोराय स्वांसी के साथ-साथ बिरसा मुंडा भी शामिल था. इनकी गिरफ्तारी में एसडीपीओ आशीष कुमार महली, एसएसबी हुंट के उप समादेष्टा विजेंद्र कुमार, निरीक्षक भगवान प्रसाद, इंस्पेक्टर राजेश रजक, मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें