21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मोदीमय’ हुए नेपाली अखबार

काठमांडू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार शाम को नेपाल की दो दिनों की सफल यात्रा पूरी हो गयी. नेपाली मीडिया ने भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे काफी प्रमुखता दी. सोमवार को नेपाल के करीब-करीब सभी अखबार ‘मोदीमय’ नजर आये. लगभग सभी नेपाली अखबारों का पहला पन्ना मोदी के प्रति मंत्रमुग्ध दिखा. कांतिपुर दैनिक का शीर्षक है, […]

काठमांडू. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार शाम को नेपाल की दो दिनों की सफल यात्रा पूरी हो गयी. नेपाली मीडिया ने भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे काफी प्रमुखता दी. सोमवार को नेपाल के करीब-करीब सभी अखबार ‘मोदीमय’ नजर आये. लगभग सभी नेपाली अखबारों का पहला पन्ना मोदी के प्रति मंत्रमुग्ध दिखा. कांतिपुर दैनिक का शीर्षक है, ‘मोदी लाई सदन मा ताली का ताली’ यानी मोदी को सदन में ताली के बाद ताली. एक और खबर है, ‘अगर कोई अविश्वास है, तो साथ बैठ कर सुलझाया जाये.’ मोदी के हिट यानी ‘एचआइटी’ फॉर्मूले को भी अखबार ने प्रमुखता से छापा है. कांतिपुर दैनिक ने मोदी की नेपाल यात्रा पर फोटो फीचर भी प्रकाशित किया. एक अन्य नेपाली अखबार ‘नागरिक दैनिक’ ने मोदी के भाषण के एक अंश को शीर्षक बनाया है, ‘भारत को अंध्यारो नेपाल्य हटाऊं छा’ यानी भारत के अंधेरे को नेपाल हटायेगा. मोदी मंत्र वॉर्म्स नेपाली हार्ट्स नेपाल के अंगरेजी दैनिक ‘काठमांडू पोस्ट’ की हेडलाइन है, ‘मोदी मंत्र वॉर्म्स नेपाली हार्ट्स’ यानी मोदी के मंत्र ने नेपाली दिलों को गर्मजोशी से भरा. एक अरब डॉलर के कर्ज के एलान की खबर को भी अखबारों में प्रमुखता से छापा गया है. इसके अलावा, मोदी की यात्रा पर सोशल मीडिया में आयी प्रतिक्रि यायों को भी अखबारों में जगह दी गयी है. धर्मपुत्र को भी जगहसंसद में मोदी के संबोधन पर अखबरों ने फोटो फीचर भी प्रकाशित किया है. अंगरेजी दैनिक ‘रिपब्लिक’ का शीर्षक है, ‘भारतीय प्रधानमंत्री संघीय गणतंत्र के पक्ष में.’ साथ ही मोदी के धर्मपुत्र के अपने परिवार से मिलने की खबर को तसवीर समेत अखबार ने जगह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें