Advertisement
रांची : सही ढंग से नहीं किया जा रहा था बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन, दी चेतावनी
रांची : स्वास्थ्य विभाग के क्वालिटी सेल की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को पिस्का मोड़ स्थित सिंघल सर्जिकल नर्सिंग होम व करमटोली चौक स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया. टीम सबसे पहले सिंघल सर्जिकल नर्सिंग होम पहुंची. यहां जायजा लेने पर पता चला कि कई दिनों से बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव […]
रांची : स्वास्थ्य विभाग के क्वालिटी सेल की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को पिस्का मोड़ स्थित सिंघल सर्जिकल नर्सिंग होम व करमटोली चौक स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया. टीम सबसे पहले सिंघल सर्जिकल नर्सिंग होम पहुंची. यहां जायजा लेने पर पता चला कि कई दिनों से बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव नहीं हुआ है.
मेडिकल वेस्ट को प्रॉपर जगह पर भी नहीं रखा पाया. डस्टबीन में मेडिकल वेस्ट रखा मिला. अस्पताल संचालक से जब बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन की जानकारी ली गयी तो, उन्होंने बताया कि मेडिकल वेस्ट के निष्पादन का जिम्मा एजेंसी बायो जेनेटिक को दिया गया है. टीम ने कहा कि प्रतिदिन मेडिकल वेस्ट का उठाव हो, यह आपकी भी जिम्मेदारी है. इसके बाद चेतावनी देकर टीम चली गयी.
इसके बाद टीम करमटोली चौक स्थित अग्रवाल नर्सिंग होम पहुंची. यहां बायो मेडिकल वेस्ट बेतरतीब ढंग से रखा हुआ मिला. गार्बेज पाॅली पैक में बायो मेडिकल वेस्ट को किसी तरह रखा गया था. जहां बायो मेडिकल वेस्ट रखा गया था, उसके पास कुआं था, इस कारण कुएं का पानी भी दूषित हो गया है.
मेडिकल वेस्ट को अलग करने के लिए नियमानुसार जिस रंग के डस्टबीन का उपयोग होना चाहिए था, उसका पालन नहीं किया जा रहा था. इस दौरान अस्पताल संचालक को फोन किया गया, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सके. टीम ने मौके पर मौजूद डॉक्टर से कहा कि यह घोर लापरवाही है. अगर ऐसा दोबारा पाया गया, तो अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. टीम में अपर निदेशक सह नोडल क्वालिटी सेल के अधिकारी डॉ बी मरांडी, डॉ रंजीत मंडल, डॉ राहुल आदि शामिल थे. ज्ञात हो कि मेडिकल वेस्ट के निष्पादन के लिए लोहरदगा व रामगढ़ में इंसीनेटर लगाया गया है.
रिम्स में भी बरती जा रही लापरवाही : रिम्स में भी बायो मेडिकल वेस्ट के निष्पादन में लापरवाही बरती जा रही है. रिम्स के पास अपना इंसीनेटर है, लेकिन यहां भी मेडिकल वेस्ट का निष्पादन सही से नहीं किया जाता है. इंसीनेटर कमरे के पास खुले मैदान में आधा-अधूरा निष्पादित कर बायो मेडिकल वेस्ट को फेंक दिया गया है. यहां कचरा चुनने वाले आते हैं, जिससे उनके संक्रमित होने का खतरा बना रहता है.
सिंघल सर्जिकल नर्सिंग होम व अग्रवाल अस्पताल का निरीक्षण किया गया, जहां घोर लापरवाही पायी गयी है. बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पदान सही से नहीं किया जाता है. दोनों को चेतावनी दी गयी है. इसके बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डॉ बी मंडल, अपर निदेशक, स्वास्थ्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement