Advertisement
रांची : खिजरी से कांग्रेस प्रत्याशी के पास नगद 90 हजार
रांची : खिजरी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करनेवाले कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप के पास 90 हजार रुपये नगद है. इसके अलावा 44 लाख की चल व करीब 1.85 करोड़ की अचल संपत्ति है. इनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. वहीं सीपीआइ प्रत्याशी प्रफुल्ल लिंडा के पास 96,700 रुपये नगद के अलावा 1.60 लाख की चल […]
रांची : खिजरी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करनेवाले कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप के पास 90 हजार रुपये नगद है. इसके अलावा 44 लाख की चल व करीब 1.85 करोड़ की अचल संपत्ति है. इनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है.
वहीं सीपीआइ प्रत्याशी प्रफुल्ल लिंडा के पास 96,700 रुपये नगद के अलावा 1.60 लाख की चल व 1.53 करोड़ की अचल संपत्ति है. शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. सरिता तिर्की मैट्रिक उत्तीर्ण हैं.1.05 लाख रुपये नगद, 1.80 लाख की चल व 30 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. रांची विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करनेवाली नेहा सोनी के पास 80 हजार रुपये नगद, 2.15 लाख की चल संपत्ति है.
इनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. सिल्ली विधानसभा सभा क्षेत्र से नामांकन करनेवाले अमित कुमार के पास 53,000 रुपये नगद राशि है. 16.08 लाख की चल संपत्ति है. स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्राप्त की है. विश्वदेव सिंह मुंडा के पास 68,435 नगद, 6.84 लाख की चल व 22.78 लाख की अचल संपत्ति है. इनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक है.
हटिया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करनेवाले धर्म दयाल साहू के पास दो लाख रुपये नगद राशि है. 7.10 लाख की चल व 91 लाख की अचल संपत्ति है. श्री साहू सातवीं पास हैं. अरुण तिवारी के पास नगद 20 हजार रुपये, 2.5 लाख की चल व 50 लाख की अचल संपत्ति है. जदयू प्रत्याशी एनुल हक के पास 80 हजार रुपये नगद सहित 32.20 लाख की चल संपत्ति तथा 1.35 करोड़ की अचल संपत्ति है. इनकी शैक्षणिक योग्यता इंटर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement