22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : तीसरे चरण के लिए पांच ने किया नामांकन

रांची : तीसरे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को समाहरणालय भवन में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं, आठ ने पर्चा खरीदा. बुधवार को किसी बड़े दल के नेता द्वारा नामांकन नहीं किये जाने के कारण समाहरणालय में सन्नाटा पसरा रहा. हटिया : हटिया सीट से बुधवार को किसी ने नामांकन नहीं किया. यहां […]

रांची : तीसरे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को समाहरणालय भवन में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया. वहीं, आठ ने पर्चा खरीदा. बुधवार को किसी बड़े दल के नेता द्वारा नामांकन नहीं किये जाने के कारण समाहरणालय में सन्नाटा पसरा रहा.
हटिया : हटिया सीट से बुधवार को किसी ने नामांकन नहीं किया. यहां के लिए दो पर्चे निर्दलीय एनुल अंसारी व जाबिर हुसैन खरीदा. सिल्ली : सिल्ली सीट के लिए दो प्रत्याशी आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के राजेश्वर महतो व बसपा के नंद कुमार राम ने नामांकन किया.
वहीं, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के अनिल कुमार महतो ने पर्चा खरीदा. रांची : रांची सीट के लिए अनिल सोरेंग ने नामांकन किया. वहीं, एआइएफबी के संजीत कुमार तिवारी ने पर्चा खरीदा. कांके : कांके सीट के लिए राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी के संतोष कुमार ने नामांकन किया. वहीं, भाजपा के डॉ अनुज चौधरी ने पर्चा खरीदा. खिजरी : खिजरी सीट के लिए प्रिया बड़ाइक,आरपीआइ के प्रीतम सांड लोहरा व मदन टूटी ने पर्चा खरीदा. वहीं, सीपीआइएमएल के जगरनाथ उरांव ने नामांकन किया.
मांडर व तमाड़ : आज मिलेगा चुनाव चिह्न
रांची जिला अंतर्गत दो विधानसभा सीट मांडर और तमाड़ के लिए सात दिसंबर को मतदान होगा. इस चरण के लिए 19 दिसंबर को स्क्रूटनी हो चुकी है.
दोनों सीटों पर कुल 17-17 नामांकन किये गये हैं. स्क्रूटनी में मांडर के तीन नामांकन रद्द हो गये थे जबकि तमाड़ के लिए सभी 17 नामांकन सही पाये गये. 21 नवंबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. नाम वापसी के उपरांत प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया जायेगा.
.. तो दो इवीएम का होगा उपयोग
नाम वापसी की आखिरी तारीख तमाड़ के लिए 21 नवंबर तय है. यदि तमाड़ से कोई भी नामांकन वापस नहीं लिया जाता है तो तमाड़ सीट पर 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे. एेसे में सभी मतदान केंद्रों पर दो इवीएम का इस्तेमाल होगा.
ज्ञात हो कि एक इवीएम मशीन में अधिकतम 15 प्रत्याशी के नाम ही अंकित किये जा सकते हैं. इवीएम का 16वां बटन नोटा के लिए होता है. इस प्रकार यदि तमाड़ में नाम वापसी नहीं होता है तो एक इवीएम में कुल 16 प्रत्याशी व दूसरे इवीएम में एक प्रत्याशी व एक नोटा का इस्तेमाल किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें