19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादूटोना के शक में महिला प्रताडि़त, 10 गिरफ्तार

बारीपदा (ओडि़शा). मयूरभंज जिले में गांववालों ने एक महिला को जादूटोना के शक में निर्वस्त्र कर खंभे से बांध दिया और उसे प्रताडि़त किया. रैरंगपुर के एसडीपाओ ने सोमवार को बताया कि यह घटना जोदापोखरी गांव में एक आदिवासी युवक सुशांत हंसदा की मौत के बाद 27 जुलाई को घटी. गांव वालों का मानना था […]

बारीपदा (ओडि़शा). मयूरभंज जिले में गांववालों ने एक महिला को जादूटोना के शक में निर्वस्त्र कर खंभे से बांध दिया और उसे प्रताडि़त किया. रैरंगपुर के एसडीपाओ ने सोमवार को बताया कि यह घटना जोदापोखरी गांव में एक आदिवासी युवक सुशांत हंसदा की मौत के बाद 27 जुलाई को घटी. गांव वालों का मानना था कि सुशांत की मौत पाना हंसदा के द्वारा जादूटोना किये जाने से हुई है. रात के समय गांववाले उसे उसके घर से निकाल लाये और उसे निर्वस्त्र करने से पहले उसकी पिटाई की और बाद में उसे बिजली के एक खंभे से बांध दिया. पति कसरई हंसदा और पड़ोस की एक महिला ने उसे बचाने का प्रयास किया गया, तो उन्हें भी गांववालों ने नहीं बख्शा. इस संबंध में पाना के परिवार वालों ने पिछले हफ्ते ही प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी पर कार्रवाई करते हुए इस संबंध में पुलिस ने शनिवार को 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है. पीडि़ता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें