रांची: झारखंड के ब्लड बैंक दान में मिलनेवाला खून बेच रहे हैं. राज्य के 41 में से 16 निजी ब्लड बैंकों में यह काला धंधा चल रहा है. निजी ब्लड बैंक रक्तदान शिविर लगाते हैं. लोग मानवीय आधार पर इसमें भागीदारी करते हैं.
कई सामाजिक संस्थाएं भी शिविर लगा कर रक्तदान कराती हैं और उसे ब्लड बैंकों को दे देती हैं. दान में मिले इस खून की एक यूनिट से ब्लड बैंक दो हजार से पांच हजार रुपये की अवैध कमाई कर रहे हैं. ब्लड बैंक लाभकारी नहीं, सेवा संस्था हैं. उन्हें रक्तदान शिविरों से मिला खून जरूरतमंदों को मुफ्त देना चाहिए. केवल खून की जांच व भंडारण में लगनेवाला खर्च लेना चाहिए, जो अधिकतम 850 रुपये तय है.
उम्मीद की जाती है कि रक्तदान शिविरों से मिला खून दुर्घटना में घायल लोगों और अन्य आपात जरूरतों के लिए दिया जाये. थैलेसीमिया और हीमोफीलिया के मरीजों को दिया जाये. लेकिन निजी ब्लड बैंक यह खून उन्हें देने में ज्यादा रुचि लेते हैं, जिनसे इसके बदले मोटा माल ऐंठा जा सकता है. ब्लड बैंक से खून दिये जाने के लिए मरीज की ओर रक्तदाता (डोनर) होना चाहिए या नहीं, इस बारे में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है.
निजी ब्लड बैंक इसका खूब फायदा उठाते हैं. डोनर नहीं रहने पर भंडारण व जांच खर्च के अलावा ब्लड बैंक दो हजार से पांच हजार रुपये जमानत के रूप में जमा कराते हैं. मरीज के परिजनों को डोनर लाने के लिए दो दिन का समय दिया जाता है. तय समय में डोनर नहीं लाने पर जमानत राशि जब्त कर ली जाती है.
एक यूनिट के बदले वसूले 4750 रुपये
गुमला के सुधीर भगत ने अपनी पत्नी को रांची के एक बड़े अस्पताल में भरती कराया था. पत्नी में खून की बहुत ज्यादा कमी थी. उनका हीमोग्लोबीन छह मिलीग्राम/डेसीलीटर के नीचे आ गया था. डाक्टरों ने तुरंत खून चढ़ाने की जरूरत बतायी. वह अस्पताल के ब्लड बैंक गये. डोनर नहीं होने के कारण उनसे 3500 रुपये बतौर जमानत और 1250 रुपये जांच आदि खर्च के लिए जमा कराये गये. जमानत राशि वापस पाने के लिए उनसे दो दिन के अंदर उसी ब्लड ग्रुप का डोनर लाने को कहा गया, जिस ब्लड ग्रुप का खून उनकी पत्नी को दिया गया था. दो दिन के अंदर वह डोनर नहीं ला पाये, तो उनकी पूरी जमानत राशि अस्पताल ने जब्त कर ली.
राज्य में 41 ब्लड बैंक
सरकारी ब्लड बैंक (25)
रिम्स (रांची), एचइसी प्लांट अस्पताल (रांची), सीसीएल ब्लड बैंक (रांची), रेड क्रास ब्लड बैंक (रांची), सैनिक हॉस्पिटल नामकुम (रांची), किरिबुरू जेनरल हॉस्पिटल, पीएमसीएच कैंपस (धनबाद), जमशेदपुर ब्लड बैंक (एमजीएम मेडिकल कॉलेज कैंपस जमशेदपुर), सदर अस्पताल चाईबासा, सदर अस्पताल देवघर, सदर अस्पताल गिरिडीह, सदर अस्पताल दुमका, सदर अस्पताल लोहरदगा, सदर अस्पताल गढ़वा, सदर अस्पताल सिमडेगा, सदर अस्पताल लातेहार, जय जवान संघ ब्लड बैंक (मेदिनीनगर), गुमला ब्लड बैंक, रेड क्रास (हजारीबाग), ब्लड बैंक कोडरमा, बोकारो जेनरल अस्पताल इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (बोकारो), सेंट्रल अस्पताल बीसीसीएल (धनबाद), सीसीएल अस्पताल (रामगढ़ कैंट), मिलिट्री हॉस्पिटल (रामगढ़), टिस्को हॉस्पिटल नावामुंडी (चाईबासा)
निजी ब्लड बैंक (16)
बिरसा ब्लड बैंक (रांची), धनबाद ब्लड बैंक, झारखंड ब्लड बैंक (रांची), आर्ची ब्लड बैंक (रांची), किडनी हॉस्पिटल एंड यूरोलॉजी सेंटर ब्लड बैंक (रांची), एसएन चक्रवर्ती मेमोरियल अस्पताल ब्लड बैंक (धनबाद), टिस्को बेस्ट बोकारो अस्पताल ब्लड बैंक (हजारीबाग), अपोलो अस्पताल (रांची), गुरुनानक अस्पताल (रांची), नागरमल सेवा सदन (रांची), रिंची अस्पताल (रांची), सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट बरियातू (रांची), केएम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ( बोकारो), साईं अस्पताल ब्लड बैंक (सेक्टर -5, बोकारो), टिस्को हॉस्पिटल ब्लड बैंक (चाईबासा), देवकमल अस्पताल ब्लड बैंक (रांची).