27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी में लगा जैविक कृषि उत्पादों का स्टाल

फोटो : अमित दास रासायनिक खादों से प्रति वर्ष भूमि की उर्वरा शक्ति में कमी : अशीम कुंडू संवाददाता रांची : आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस व टेक्नोलॉजी ट्रस्ट ने रविवार को एचइसी बाजार में जैविक कृषि उत्पादों का स्टॉल लगाया. अशीम कुंडू ने बताया कि रासायनिक खादों से प्रति […]

फोटो : अमित दास रासायनिक खादों से प्रति वर्ष भूमि की उर्वरा शक्ति में कमी : अशीम कुंडू संवाददाता रांची : आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस व टेक्नोलॉजी ट्रस्ट ने रविवार को एचइसी बाजार में जैविक कृषि उत्पादों का स्टॉल लगाया. अशीम कुंडू ने बताया कि रासायनिक खादों से प्रति वर्ष भूमि की उर्वरा शक्ति में कमी होती है. भूमि के दोहन के कारण पैदावार कम होने लगती है और कुछ वर्षों के बाद भूमि बंजर हो जाती है. श्री कुंडू ने कहा कि जैविक प्रणाली से पैदावार कम नहीं होती है. शोध से पता चला है कि आज कीटनाशकों तथा रासायनिक खादों के प्रयोग एवं उत्पादों के नियमित सेवन से कैंसर, लिम्फोमा, आनुवांशिकी एवं न्यूरोलॉजिकल रोग होते हैं; जो हमारे पूर्वजों को कभी नहीं हुए थे.श्री कुंडू ने कहा कि आज किसान बीज और खाद मेंअपनी पूरी पूंजी डाल देते हैं. आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा गांवों मंे देशी बीज बैंक बनाने के लिए नामकुम की महिला स्वयं सेवा समूह को बीज बनाना भी सिखाया जा रहा है. हाइब्रिड बीज रासायनिक खादों पर निर्भर करता है, जिसे किसानों को प्रति वर्ष मल्टी नेशनल कंपनियों के पास जाना पड़ता है. करीब 25 गांव के 150 किसानों को बीच उपचार के लिए बीजामृत, भूमि के लिए जीवामृत, स्थानीय सामग्रियों द्वारा तैयार कीटनाशक अग्निअस्त्र, नीमास्त्र, दसपर्णी अर्क, ब्रह्मास्त्र, फफूंदी नाशक आदि का प्रशिक्षण दिया गया है. क्या कहते हैं लोग : स्टॉल में आये नेहा बुधिया ने बताया कि सप्ताह में एक बाजार इसके लिए अपर्याप्त है. जिन्हें एक बार जैविक का स्वाद पसंद आ जाये, वह स्वाद एवं स्वास्थ्य के लिए रोज जैविक सब्जियां खाना पसंद करेंगे. किसान खुदीराम मुंडा ने कहा कि गांवों को जैविक बना देंगे. यह मानवता की सेवा है और हमें तो पता ही नहीं था कि हमारे शहर के लोग जैविक सब्जियों को इतना पसंद करते हैं. इससे हमारी संपन्नता बढे़गी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें