28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : 15 विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनाव से है एक ही दल का कब्जा बरकरार

सतीश कुमार भाजपा व झामुमो पांच-पांच सीटों पर रहे हैं अजेय रांची : झारखंड गठन के बाद से अब तक विधानसभा के तीन चुनाव (2005, 2009 और 2014) हुए हैं. राज्य में विधानसभा की 15 ऐसी सीटें हैं, जिन पर पिछले तीन चुनावों से एक ही दल का कब्जा बरकरार है. 81 विधानसभा सीटों में […]

सतीश कुमार

भाजपा व झामुमो पांच-पांच सीटों पर रहे हैं अजेय

रांची : झारखंड गठन के बाद से अब तक विधानसभा के तीन चुनाव (2005, 2009 और 2014) हुए हैं. राज्य में विधानसभा की 15 ऐसी सीटें हैं, जिन पर पिछले तीन चुनावों से एक ही दल का कब्जा बरकरार है. 81 विधानसभा सीटों में से पांच-पांच विधानसभा सीटों पर झामुमो व भाजपा अजेय रही है. संताल परगना प्रमंडल की तीन सीट बरहेट, लिट्टीपाड़ा व शिकारीपाड़ा में झामुमो का किला कभी ध्वस्त नहीं हुआ.

इसी प्रकार सरायकेला व डूमरी में भी झामुमो कभी नहीं हारी. रांची, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, झरिया और कांके से भाजपा लगातार चुनाव जीत रही है. पूर्वी सिंहभूम से रघुवर दास, रांची से सीपी सिंह व खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा ने जीत की हैट्रिक बनायी है. वहीं कोयलांचल की झरिया सीट भाजपा के कब्जे में रही है. यहां पर सिंह मेंशन का दबदबा रहा है. कांके विधानसभा सीट पर भी भाजपा लगातार जीतती रही है.

वहीं जगन्नाथपुर विधानसभा सीट पर मधु कोड़ा व उनकी पत्नी गीता कोड़ा का दबदबा रहा है. इन्होंने पिछला तीनों चुनाव जीता है. पिछले लोकसभा चुनाव में गीता कोड़ा सिंहभूम सीट से जीत कर फिलहाल सांसद हैं. वहीं कोलेबिरा सीट पर जेकेपी के एनोस एक्का जीत की हैट्रिक बना चुके हैं. अदालत की ओर से सजा होने के बाद इनकी सदस्यता चली गयी.

उप चुनाव में कांग्रेस के नमन विक्सल कोंगाड़ी ने इनकी पत्नी को हरा कर चुनाव जीता है. इसी प्रकार रामगढ़ सीट पर लगातार आजसू का कब्जा बरकरार है. यहां से चंद्रप्रकाश चौधरी पिछला तीनों चुनाव जीत चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह से चुनाव लड़े और सांसद बने. पिछले तीन चुनाव से पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से झाविमो के प्रदीप यादव चुनाव जीतते रहे हैं.

पिछले लोकसभा चुनाव में श्री यादव गोड्डा सीट से चुनाव लड़े, लेकिन जीत नहीं पाये. निरसा सीट वामदलों के कब्जे में रही है. यहां पर पिछले तीन चुनाव से वाम दल के प्रत्याशी चुनाव जीतते रहे हैं. 2005 में अर्पणा सेन गुप्ता ने चुनाव जीता था. इसके बाद पिछले दो चुनाव से अरूप चटर्जी चुनाव जीत रहे हैं.

विधानसभा की पिछले तीन चुनाव से इन सीटों पर अजेय रहे हैं दलों के प्रत्याशी

बरहेट (झामुमो), लिट्टीपाड़ा (झामुमो), शिकारीपाड़ा (झामुमो), डूमरी (झामुमो), पूर्वी सिंहभूम (भाजपा), रांची (भाजपा), खूंटी (भाजपा), कांके (भाजपा), झरिया (भाजपा), कोलेबिरा (जेकेडी),जगन्नाथपुर (निर्दलीय, जय भारत समानता पार्टी), निरसा (वामदल), पोड़ैयाहाट (झाविमो) व रामगढ़ (आजसू).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें