Advertisement
मांडर :गये थे घाट पर, चोर उठा ले गये जेवर सहित चार लाख के सामान
मांडर : छठ पूजा के लिए सपरिवार घाट गये मलटोटी निवासी पत्रकार चंद्रशेखर उपाध्याय के घर रविवार की सुबह चोरी हो गयी. चोर नकद व जेवरात सहित करीब चार लाख का सामान चुरा ले गये. बताया जा रहा है कि बाउंड्री फांद कर घर में घुसे चोरों ने अलमीरा सहित अन्य स्थानों पर रखे करीब […]
मांडर : छठ पूजा के लिए सपरिवार घाट गये मलटोटी निवासी पत्रकार चंद्रशेखर उपाध्याय के घर रविवार की सुबह चोरी हो गयी. चोर नकद व जेवरात सहित करीब चार लाख का सामान चुरा ले गये. बताया जा रहा है कि बाउंड्री फांद कर घर में घुसे चोरों ने अलमीरा सहित अन्य स्थानों पर रखे करीब 75 हजार रुपये व साढ़े तीन लाख के जेवर समेट कर चंपत हो गये.
चंद्रशेखर उपाध्याय के अनुसार घर के ऊपरी तल्ले पर एक बीमार महिला सदस्य के मौजूद रहने के कारण वे दरवाजा में बगैर ताला लगाये ही सुबह करीब पांच बजे सपरिवार छठ घाट गये थे. करीब सात बजे वापस लौटे, तो घर का दरवाजा खुला हुआ था. वहीं अंदर अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने हाल ही में शादी हुए उनके छोटे भाई की पत्नी के सोने-चांदी के तमाम जेवरात पर भी हाथ साफ कर दिया है. घटना की सूचना पुलिस को दे गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement