22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह पर छह हजार छात्रवृत्ति

रांची : राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2014-15 के लिए फॉर्म छह अगस्त से संबंधित स्कूलों में मिलेगा. झारखंड राज्य में स्थिति राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक विद्यालय में अध्ययनरत वर्ष 2013-14 में 55 फीसदी अंकों के साथ सातवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए, और कक्षा आठ में पढ़ रहे विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. अनुसूचित जाति […]

रांची : राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2014-15 के लिए फॉर्म छह अगस्त से संबंधित स्कूलों में मिलेगा. झारखंड राज्य में स्थिति राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक विद्यालय में अध्ययनरत वर्ष 2013-14 में 55 फीसदी अंकों के साथ सातवीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए, और कक्षा आठ में पढ़ रहे विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को अंक में पांच फीसदी की छूट दी जायेगी. वैसे विद्यार्थी ही आवेदन जमा कर सकते हैं, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक नहीं हो.

सामान्य कोटि के विद्यार्थियों के लिए आवेदन फॉर्म की कीमत 50 रुपये व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी के लिए 25 रुपये निर्धारित की गयी है. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई (अधिकतम चार वर्ष) के लिए प्रति तीन माह पर छह हजार रुपये मिलेंगे.

चयनित अभ्यर्थी को कक्षा नौ व 11 की परीक्षा में 55 फीसदी व कक्षा दस की परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी को अंक में पांच फीसदी की छूट दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें