27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुटिया के 70 घरों में चार दिनों से पानी नहीं निगम ने कहा : खुद करायें पाइप की मरम्मत

रांची : चुटिया रोड में रांची नगर निगम द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है. एक करोड़ से अधिक की लागत से बनायी जा रही इस नाली के लिए जेसीबी से खुदाई की गयी. इससे 70 से अधिक घरों की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस कारण चुटिया के 70 से अधिक लोगों के […]

रांची : चुटिया रोड में रांची नगर निगम द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा है. एक करोड़ से अधिक की लागत से बनायी जा रही इस नाली के लिए जेसीबी से खुदाई की गयी. इससे 70 से अधिक घरों की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस कारण चुटिया के 70 से अधिक लोगों के घरों में पिछले चार दिनों से पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है.

मोहल्ले के लोगों ने नगर निगम से इसकी शिकायत की, पर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. शनिवार को मोहल्ले की दीवारों पर जगह-जगह निगम ने नोटिस चिपकाया कि जिनके घरों की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है, वे प्लंबर के माध्यम से अपने-अपने कनेक्शन को दुरुस्त करवा लें. निगम के इस रुख से लोग आक्रोशित हैं.
लोगों का कहना है कि नाली की खुदाई के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है. गलती ठेकेदार की है. ऐसे में ठेकेदार को प्लंबर को बुलाकर इसे दुरुस्त कराना चाहिए. लोगों ने यह भी कहा कि प्लंबर प्रति कनेक्शन के एवज में 500 से 1000 रुपये की मांग करता है. इतने पैसे हम क्यों दें.
घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप : मोहल्ले के लोगों ने कहा कि नाली निर्माण में ठेकेदार घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है. खुदाई से निकले बोल्डर का ही इस्तेमाल किया जा रहा है.
निगम ने मोहल्ले में कई जगह नोटिस चिपकाया
ऐसा किसी प्रकार का नोटिस निगम द्वारा जारी नहीं किया गया है. जिन्होंने लोगों का कनेक्शन उखाड़ा है, उसे ही कनेक्शन जोड़वाना होगा. विस्तृत जानकारी के लिए मोहल्ले के लोग नगर निगम के वाटर बोर्ड में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं.
गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें