Advertisement
नामकुम : युवकों ने सहयोग कर कराया नाबालिग का अंतिम संस्कार
बेटी के अंतिम संस्कार के लिए मां के पास नहीं थे पैसे नामकुम : चुटिया के द्वारिकापुरी रोड नंबर चार की रहनेवाली अंजना गुप्ता की मंझली बेटी सजनी की मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. किसी तरह परिजन उसका शव लेकर केतारी बगान स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पहुंचे. लेकिन हाथ में फूटी कौड़ी […]
बेटी के अंतिम संस्कार के लिए मां के पास नहीं थे पैसे
नामकुम : चुटिया के द्वारिकापुरी रोड नंबर चार की रहनेवाली अंजना गुप्ता की मंझली बेटी सजनी की मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी.
किसी तरह परिजन उसका शव लेकर केतारी बगान स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पहुंचे. लेकिन हाथ में फूटी कौड़ी नहीं होने के कारण श्मशान घाट पर बैठे रहे. सारा पैसा उसके इलाज में समाप्त हो गया था. यह देख घाट के समीप दोस्तों के साथ बैठे विश्वकर्मा कुमार की नजर उन पर पड़ी. उसने पास जाकर उनसे पूरी जानकारी ली.
साथी ही अपने दोस्त अजीत सिंह, अमर सिंह, रमेश शर्मा, रोहित कुमार, सिकंदर राम, राहुल राणा, बीरू राम, तरुण, अरुण को भी मामले की जानकारी दी. सभी ने मिलकर तीन हजार रुपये इकट्टा किया व अंतिम संस्कार में जरूरत के सामान की व्यवस्था की. जिसके बाद नाबालिग का अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उसकी छोटी बहन अाकांक्षा ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement