रांची : रविवार की शाम इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से रांची एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पंकज कुमार सिंह को अपना बैग नहीं मिला. उन्होंने बैग गायब होने को लेकर एयरपोर्ट थाना में इसकी लिखित शिकायत की है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पंकज ने पुलिस को बताया कि बैग में बहुमूल्य व उपयोगी सामान थे. उनके अनुसार सामान कहां गया इसके बारे में उन्होंने एयरपोर्ट के लोगों से भी जानकारी ली, लेकिन कुछ पता नहीं चला. दूसरी तरफ, इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर अभय कुमार पांडेय ने कहा कि पंकज कुमार सिंह का सामान इस विमान से नहीं आया है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि यात्री का सामान उसी विमान से नहीं आ पाता है.
कई तकनीकी कारणों अथवा सुरक्षा कारणों से सामान नहीं भेजा जाता है. यात्री पंकज कुमार के साथ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने कहा कि विमान से सामान की चोरी हो ही नहीं सकती है. सोमवार को संभवत उनका सामान आ जायेगा अथवा इस संदर्भ में सूचना उपलब्ध हो जायेगी.