खलारी : टीपीसी को प्रति ट्रक 300 रुपये लेवी नहीं देने से नाराज उग्रवादियों ने खलारी में दिनदहाड़े कोयला व्यवसायी साबिर अहमद की हत्या कर दी. वह ‘आधुनिक एलॉय एंड पावर लिमिटेड जमशेदपुर’ के लिए कोयला लिफ्टिंग का काम करता था. रविवार की सुबह करीब 8.15 बजे साबिर पुरनाडीह कांटा घर के समीप जैसे ही ट्रकों का वजन कराने पहुंचा, तभी उग्रवादियों ने उस पर गोली चला दी.
Advertisement
उग्रवादियों ने कोयला व्यवसायी को मार डाला
खलारी : टीपीसी को प्रति ट्रक 300 रुपये लेवी नहीं देने से नाराज उग्रवादियों ने खलारी में दिनदहाड़े कोयला व्यवसायी साबिर अहमद की हत्या कर दी. वह ‘आधुनिक एलॉय एंड पावर लिमिटेड जमशेदपुर’ के लिए कोयला लिफ्टिंग का काम करता था. रविवार की सुबह करीब 8.15 बजे साबिर पुरनाडीह कांटा घर के समीप जैसे ही […]
घायल साबिर पीओ ऑफिस से कुछ दूर पहले जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद उग्रवादियों ने पांच और गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी मोटरसाइकिल से भाग निकले. घायल साबिर को तत्काल डकरा स्थित केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिका रेफर कर दिया गया.
रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी थी. मेडिका पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटनास्थल से आठ खाली खोखे और चार जीवित कारतूस मिले हैं. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मेडिका पहुंची. इसके बाद मृतक के भाई साजिद अहमद का बयान लिया.
आदेश गंझू के नाम पर सूर्या ने मांगी थी लेवी : मृतक के भाई साजिद ने बयान में बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई ने उसे बताया था कि टीपीसी के एरिया कमांडर आदेश गंझू के नाम पर सूर्या का फोन आया था. उसने धमकी देकर 300 रुपये प्रति ट्रक देने की मांग की थी. रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी.
टीपीसी उग्रवादियों के लिए पैसा वसूलने वाले नरेश गंझू और विनय ने साबिर से पूर्व में कहा था कि काम करना है, तो पार्टी में पैसा जमा करना ही होगा. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके भाई की हत्या टीपीसी के उग्रवादियों ने लेवी के रुपये को लेकर की है. सदर थाना की पुलिस ने संबंधित थाना को बयान की प्रति आगे की कार्रवाई के लिए भेज दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement