Advertisement
रांची : नगर निगम ने शहर में नयी पार्किंग दर का बोर्ड लगाया
रांची : रांची नगर निगम ने राजधानी के चौक-चौराहों पर नयी पार्किंग दर का बोर्ड लगा दिया है. इसमें नयी दर की सूची दी गयी है. इसके तहत चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क 20 रुपये (तीन घंटे तक) व दो पहिया वाहनों के लिए पांच रुपये (तीन घंटे तक) निर्धारित किया गया है. […]
रांची : रांची नगर निगम ने राजधानी के चौक-चौराहों पर नयी पार्किंग दर का बोर्ड लगा दिया है. इसमें नयी दर की सूची दी गयी है. इसके तहत चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क 20 रुपये (तीन घंटे तक) व दो पहिया वाहनों के लिए पांच रुपये (तीन घंटे तक) निर्धारित किया गया है. वहीं 10 मिनट तक की पार्किंग दोनों वाहनों के लिए मुफ्त है. गौरतलब है कि करीब 11 माह पहले ही नये पार्किंग शुल्क की दर निगम बोर्ड में तय की गयी थी, लेकिन सरकार की अनुमति लेने का हवाला देते हुए नयी पार्किंग दर को लागू नहीं किया गया था. एक अक्तूबर को निगम ने पार्किंग की नयी दर को लागू किया है, लेकिन निगम द्वारा नयी दर से संबंधित बोर्ड नहीं लगाने के कारण कई लोगों से पुरानी दर पर पार्किंग चार्ज लिया जा रहा था.
फ्री पार्किंग को लेकर हो रहा विवाद : 10 मिनट तक के लिए पार्किंग शुल्क फ्री होने को लेकर आये दिन विवाद हो रहा है. शुक्रवार को अलबर्ट एक्का चौक पर एक व्यक्ति व पार्किंग शुल्क लेने वाले कर्मचारी के बीच बकझक हो गया. व्यक्ति का कहना था कि उसने 10 मिनट पहले बाइक लगायी थी, लेकिन कर्मचारी करना था कि एक घंटा पहले गाड़ी लगायी गयी है. इसलिए शुल्क तो देना ही होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement