Advertisement
रांची : मंदी की चर्चा ज्यादा, क्रय शक्ति पर असर नहीं : सेठ
बैंक ऑफ इंिडया का लोकसंपर्क कार्यक्रम रांची : बैंक ऑफ इंडिया रांची जोन की ओर से आयोजित दो दिवसीय लोकसंपर्क एवं ग्राहक मिलन कार्यक्रम के पहले दिन 128 करोड़ का ऋण का वितरण हुआ. मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि मंदी महज लोगों के बीच चर्चा में ही है, बाजार और क्रय शक्ति […]
बैंक ऑफ इंिडया का लोकसंपर्क कार्यक्रम
रांची : बैंक ऑफ इंडिया रांची जोन की ओर से आयोजित दो दिवसीय लोकसंपर्क एवं ग्राहक मिलन कार्यक्रम के पहले दिन 128 करोड़ का ऋण का वितरण हुआ. मौके पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि मंदी महज लोगों के बीच चर्चा में ही है, बाजार और क्रय शक्ति पर कोई असर नहीं है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की पांच ट्रिलियन इकॉनामी बनाने में आप मददगार हों. शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में बड़ी संख्या में ग्राहक व लोन की चाह रखने वाले लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के साथ सांसद संजय सेठ उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि बैंक की मदद से आप केंद्र की योजनाओं से जुड़कर अपना और देश के विकास में भागीदार बन सकते हैं.
कार्यक्रम में सभी प्रकार के रिटेल, एसएचजी तथा कृषि संबंधी लोन मौके पर ही दिए गए. इस मौके पर डिजिटल भुगतान को लेकर ग्राहकों को प्रोत्साहित किया गया. समारोह में करीब 700 लोग सीधे तौर पर लाभान्वित हुए. मेला में एसएलबीसी के महाप्रबंधक चंद्रशेखर सहाय, सुबोध कुमार, तेजेश्वर पटनायक, उमेश कुमार रथ, अनिल कुमार झा सहित सभी बैंकों के कार्यपालक पदाधिकारी शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement