27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मुख्यालय में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे अधिकारी व कर्मी

निर्बाध बिजली के लिए विभाग ने की विशेष तैयारी ट्रॉली पर लोड रहेंगे 12 ट्रांसफॉर्मर, जरूरत पड़ने पर तत्काल बदला जायेगा रांची : दुर्गा पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध हो, इसके लिए रांची विद्युत प्रमंडल विशेष तैयारी कर रहा है. निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. कॉल सेंटर में शिकायतों को सुनने […]

निर्बाध बिजली के लिए विभाग ने की विशेष तैयारी
ट्रॉली पर लोड रहेंगे 12 ट्रांसफॉर्मर, जरूरत पड़ने पर तत्काल बदला जायेगा
रांची : दुर्गा पूजा के दौरान बिजली आपूर्ति निर्बाध हो, इसके लिए रांची विद्युत प्रमंडल विशेष तैयारी कर रहा है. निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाये गये हैं.
कॉल सेंटर में शिकायतों को सुनने के लिए खास निर्देश जारी किये गये हैं. पूजा के दौरान रविवार और उसके अगले दो दिन तक अवकाश रहने के कारण विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है. इस बीच बिजली कर्मियों की छुट्टी के आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा.
मुख्यालय में सभी अधिकारियों व कर्मियों की शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी लगायी गयी है, ताकि पूजा के दौरान अचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफॉर्मर जलने या खराब होने की स्थिति में उसे तत्काल बदला जायेगा. आपात स्थिति से निबटने के लिए राजधानी के सभी डिवीजन में 250 केवीए के कुल 12 ट्रांसफार्मर ट्राॅली (रेडी टू मूव पोजिशन) पर लदे रहेंगे.
जहां जरूरत होगी, वहां तत्काल ट्रांसफॉर्मर को बदला जायेगा. इसके अलावा स्टोर से 100 और 200 केवीए के पांच अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर, कंडक्टर-इंसुलेटर, तार, स्विच बोर्ड सहित अन्य सामग्री को निकालकर रिजर्व रखा जायेगा. वहीं खराब उपकरण को दुरुस्त किया जा रहा है. दीपावली और छठ पूजा के दौरान भी यही व्यवस्था रहेगी.
अतिरिक्त 15 मेगावाट बिजली की होगी जरूरत : रांची विद्युत प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सामान्य अवस्था में पिक आवर में करीब 300 मेगावाट बिजली की खपत होती है. दुर्गा पूजा के दौरान पूरे शहर के पूजा पंडालों में बिजली से साज-सज्जा की जाती है. ऐसे में 15 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ने का अनुमान है.
इंडस्ट्रीज बंद होने के कारण संचरण लाइनों पर कम रहेगा दबाव : दुर्गा पूजा और दीपावली के दौरान अचानक कई बार बिजली की मांग बढ़ जाती है. हालांकि कंपनियों में छुट्टी के चलते बिजली की खपत में कटौती होती है, जिससे संचरण लाइनों पर ज्यादा दबाव नहीं रहेगा. दुर्गा पूजा के दौरान अधिकांश इंडस्ट्रीज बंद रहती है. ऐसे में वहां की बिजली को पूजा के दौरान खर्च किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें