Advertisement
रांची : सिस्टर कंसिलिया को मिली सशर्त जमानत
रांची : निर्मल हृदय (मिशनरी ऑफ चैरिटी), रांची की सिस्टर कंसिलिया बाखला को हाइकोर्ट से अंतरिम राहत मिल गयी है. जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने शुक्रवार को नवजात बच्चों को बेचने मामले की आरोपी सिस्टर कंसिलिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए आैपबंधिक जमानत दे दी. किसी स्थायी निवासी द्वारा 10-10 हजार रुपये के […]
रांची : निर्मल हृदय (मिशनरी ऑफ चैरिटी), रांची की सिस्टर कंसिलिया बाखला को हाइकोर्ट से अंतरिम राहत मिल गयी है. जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने शुक्रवार को नवजात बच्चों को बेचने मामले की आरोपी सिस्टर कंसिलिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए आैपबंधिक जमानत दे दी. किसी स्थायी निवासी द्वारा 10-10 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर आैपबंधिक जमानत देने को कहा.
साथ ही अदालत ने प्रार्थी को अपना पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई चार माह बाद होगी. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता चंदना कुमारी ने पक्ष रखा. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी सिस्टर कंसिलिया को पुलिस ने जुलाई 2018 को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ निर्मल हृदय के तीन बच्चों को बेचने का आरोप लगाया गया था.
पूर्व में अदालत उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसी मामले की एक अन्य आरोपी अनिमा इंदवार को अदालत पहले ही जमानत दे चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement