28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

195636.14 लाख का अनुपूरक बजट पेश

विशेष संवाददाता, रांची वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने विधानसभा में 195636.14 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. इसमें विधानसभा चुनाव और सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्ता सहित अन्य जरूरी खर्चों के लिए पैसों का प्रावधान किया गया है. अनुपूरक बजट पर शनिवार को चर्चा होगी.राज्य सरकार द्वारा पेश प्रथम अनुपूरक में से अधिकांश […]

विशेष संवाददाता, रांची वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने विधानसभा में 195636.14 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. इसमें विधानसभा चुनाव और सरकारी कर्मचारियों के वेतन भत्ता सहित अन्य जरूरी खर्चों के लिए पैसों का प्रावधान किया गया है. अनुपूरक बजट पर शनिवार को चर्चा होगी.राज्य सरकार द्वारा पेश प्रथम अनुपूरक में से अधिकांश (89.43 प्रतिशत) राशि का प्रावधान राजस्व खर्च के लिए किया गया है. बजट में राजस्व खर्च ( गैर योजना) के लिए 174971.12 लाख और पूंजी सृजन के लिए 20665.02 लाख रुपये का प्रावधान है. राजस्व खर्च के रूप में जितनी राशि का प्रावधान किया गया है उसमें राज्य सरकार के कर्मचारियों का वेतन भत्ता सहित अन्य स्थापना खर्च शामिल है. सरकार ने विधानसभा चुनाव के लिए 110 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इस राशि में चुनाव कार्य में लगाने जानेवाले अधिकारियों , कर्मचारियों के अलावा चुनाव से जुड़ी सामग्रियों पर होनेवाला अनुमानित खर्च को शामिल किया गया है. बजट में सबसे ज्यादा राशि ग्रामीण कार्य विभाग(आरइओ) के लिए किया गया है. इस विभाग के लिए कुल 761.02 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें से 760.48 करोड़ रुपये वेतन भत्ता सहित अन्य प्रकार के स्थापना खर्च के लिए किया गया है, जबकि शेष राशि पूंजी सृजन के लिए है.इसमें विधानसभा चुनाव के लिएअनुपूरक एक नजर मेंगैर योजना- 174971.12 लाखपूंजीगत व्यय – 20665.02 लाखचार्जड – 1059.12 लाख वोटेड – 194577.02 लाख प्रथम अनुपूरक का ब्योरा मांग/ विभागराशि(लाख में)कृषि2760.49पशुपालन153.54भवन निर्माण288.10मंत्रिमंडल155.97राज्यपाल7.50निर्वाचन11000.01निगरानी9.78नागर विमानन3.03सहकारिता133.24ऊर्जा15000.05उत्पाद0.01वित्त विभाग304.83व्याज 1000.00वाणिज्यकर862.40खाद्य आपूर्ति7.15वन पर्यावरण1466.51स्वास्थ्य1537.84उच्च शिक्षा3719.16गृह विभाग8776.47उद्योग5713.32पीआरडी41.76सांस्थिक वित्त39.00श्रम नियोजन9676.35विधि1942.76हाइकोर्ट51.61खान भूतत्व48.85अल्पसंख्यक कल्याण3816.71विधानसभा81.19कार्मिक37.29जेपीएससी0.01योजना विकास35.79पेयजल162.94राजभाषा0.02आपदा प्रबंधन13.27राजस्व भूमि सुधार20.05ग्रामीण विकास3600.05विज्ञान प्रावैधिकी1003.55मानव संसाधन0.01सूचना प्रावैधिकी117.69पर्यटन119.52परिवहन700.10नगर विकास137.03जल संसाधन535.92लघु सिंचाई116.43कल्याण0.03खेलकूद0.02मत्स्य1628.18आरइओ76102.09पंचायती राज41644.45आवास46.07प्राथमिक शिक्षा 1006.00समाज कल्याण 2.00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें