28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाद्य सुरक्षा प्रस्ताव को आगे बढ़ायेंगे

डब्ल्यूटीओ वार्ता रही विफल होने के बाद भारत की सधी टिप्पणी एजेंसियां, नयी दिल्लीविश्व व्यापार संगठन के सदस्यों के बीच वैश्विक स्तर पर सीमा-शुल्क नियम को आसान बनाने के लिए व्यापार सुविधा समझौते पर सहमति नहीं होने के बावजूद भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है और वह अपने खाद्य […]

डब्ल्यूटीओ वार्ता रही विफल होने के बाद भारत की सधी टिप्पणी एजेंसियां, नयी दिल्लीविश्व व्यापार संगठन के सदस्यों के बीच वैश्विक स्तर पर सीमा-शुल्क नियम को आसान बनाने के लिए व्यापार सुविधा समझौते पर सहमति नहीं होने के बावजूद भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह समझौते के प्रति प्रतिबद्ध है और वह अपने खाद्य सुरक्षा मामले के स्थायी समाधान ढूंढ़ने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाना जारी रखेगा.वाणिज्य सचिव राजीव खेर ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में एक महीने के लिए छुट्टी होगी और इस दौरान भारत आगे की कार्रवाई पर ध्यान देगी. खेर ने कहा ‘आगे की कार्रवाई के बारे में सोचने के लिए पर्याप्त समय है. निश्चित तौर पर हमारा प्रस्ताव सबके सामने है और हम अपने प्रस्ताव का आगे बढ़ायेंगे.’ पिछली रात जिनीवा में डब्ल्यूटीओ के 160 सदस्य वैश्विक सीमाशुल्क समझौते पर सहमत होने में नाकाम रहे जिसे आम तौर पर व्यापार सुविधा समझौता (टीएफए) कहा जाता है. उन्होंने कहा कि भारत व्यापार सुविधा समझौते के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है.खेर ने कहा ‘हम व्यापार सुविधा समझौते के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता से अपना कदम कभी नहीं खींचा है. हमने अपना प्रस्ताव (गरीबों के लिए अनाज के सार्वजनिक भंडार के संबंध में) उचित तरीके से विश्व व्यापार संगठन के महानिदेशक के सामने रखा है. लेकिन हम सहमति बनाने में नाकाम रहे.’ जिनीवा वार्ता की नाकामी का दोष पश्चिमी देशों द्वारा भारत पर मढ़े जाने के संबंध में खेर ने कहा ‘दोषी ठहाने का सवाल नहीं है .. 31 जुलाई ऐसी समयसीमा नहीं थी जिसका विस्तार नहीं किया जा सकता है. हम व्यापार सुविधा समझौते के प्रति प्रतिबद्ध हैं.’ इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अमेरिकी व्यापार प्रतिनिध माइकेल फ्रोमैन ने कहा कि अमेरिका को इस बात का अफसोस है कि मुट्ठी भर सदस्यों ने बाली सम्मेलन में हुई सहमति के अनुरूप व्यापार सुविधा समझौते को लागू करने संबंधी अपनी प्रतिबद्धता का पालन नहीं करने का फैसला किया. फ्रोमैन ने कहा ‘अमेरिका खाद्य भंडार समेत बाली समझौते के सभी तत्वों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में आवश्यकतानुसार आश्वासन एवं स्पष्टीकरण भी प्रदान किया है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें