22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा सांसदों का पीए बनना है, तो कीजिए कोर्स

आरएसएस से जुड़ा संगठन देगा ट्रेनिंग, कोर्स की अवधि एक सप्ताह, फीस 5000 रुपयेएजेंसियां, मंुबईनरेंद्र मोदी सरकार को केंद्र में लाने में आरएसएस की क्या भूमिका रही है, यह बात किसी से छिपी नहीं है. अब संघ से जुड़े संगठन लोगों को यह बताने में जुटे हैं कि नये चुने गये भाजपा के सांसदों का […]

आरएसएस से जुड़ा संगठन देगा ट्रेनिंग, कोर्स की अवधि एक सप्ताह, फीस 5000 रुपयेएजेंसियां, मंुबईनरेंद्र मोदी सरकार को केंद्र में लाने में आरएसएस की क्या भूमिका रही है, यह बात किसी से छिपी नहीं है. अब संघ से जुड़े संगठन लोगों को यह बताने में जुटे हैं कि नये चुने गये भाजपा के सांसदों का पीए किस तरह बना जाये. ऐसे संगठन सांसदों का पीए, निजी सचिव वगैरह का पद हासिल करने में मदद के लिए एक हफ्ते का कोर्स करवा रहे हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद ही नरेंद्र मोदी ने अपने सभी सांसदों को आगाह कर दिया था कि वे अपने सगे-संबंधियों को निजी सचिव न बनायें. उनके इस निर्देश को हल्के में लेने वाले कुछेक सांसदों को कड़ी फटकार भी लग चुकी है. ऐसे में सांसदों के निजी सहायक आदि का पद हर किसी के लिए ओपन हो गया.बहरहाल, नये कोर्स का नाम रखा गया है…सर्टिफिकेट कोर्स इन पॉलिटिकल असिस्टेंटशिप और इसके लिए फीस रखी गयी 5000 रु पये. रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी इस तरह का कोर्स करवा रही है. इच्छुक उम्मीदवारों को इसके तहत राजनीतिक समझ विकसित करने और दक्षता में इजाफा करने से संबंधित ज्ञान दिया जायेगा. इतना ही नहीं, राजनीति की दुनिया से जुड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप के जरिये इन्हें प्रैक्टिकल टेनिंग भी दी जायेगी. मुंबई के भायंदर स्थित नॉलेज एक्सीलेंस सेंटर में ये प्रोग्राम 19 से 24 अगस्त तक आयोजित होंगे. यह जानकारी अंगरेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में दी गयी है. संस्थान में विस्तार बताया जायेगा कि पीए का रोल क्या होता है. इसमें भाजपा व आरएसएस का इतिहास भी पढ़ाया जायेगा. भाजपा के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दलों के बारे में भी बताया जायेगा. मौजूदा सियासी हालात की भी जानकारी दी जायेगी. इस तरह के कोर्स के लिए संस्थान को कुछ आवेदन तुरंत मिल चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें