21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : थाना में अपनी ही साड़ी का फंदा बना महिला ने कर ली खुदकुशी

सोमवार की सुबह महिला थाना के आश्रय हॉल में हुई घटना रांची : महिला थाना के आश्रय हॉल में श्रीबाई नामक महिला ने सोमवार की सुबह चार बजे अपनी ही साड़ी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली़ वह गुमला डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी सुखना राम की पत्नी थी़ बताया जाता है कि […]

सोमवार की सुबह महिला थाना के आश्रय हॉल में हुई घटना
रांची : महिला थाना के आश्रय हॉल में श्रीबाई नामक महिला ने सोमवार की सुबह चार बजे अपनी ही साड़ी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली़ वह गुमला डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी सुखना राम की पत्नी थी़ बताया जाता है कि हॉल के कोने में अलमारी के रैक के सहारे वह एसबेस्ट के रॉड तक पहुंची, उसके बाद फंदा बनाकर झूल गयी़ घटना की जानकारी सोमवार की सुबह पुलिस को हुई़ उसके बाद श्रीबाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया़ घटना के वक्त एएसआइ शिल्पा मिंज व हवलदार निर्मला हेम्ब्रम की ड्यूटी थी़, लेकिन दोनों नदारद थी़ं
क्या है मामला : कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि श्रीबाई की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, उसेे रांची रेलवे स्टेशन के पास स्थित हॉस्पिटल कॉलोनी से पीसीआर-21 ने लाया था और सुरक्षार्थ महिला थाना में रखा गया था़ पुलिस के अनुसार रविवार की रात करीब डेढ़ बजे हॉस्पिटल कॉलोनी की एक महिला ने 100 नंबर पर कॉल किया था़ उन्होंने कहा था कि एक महिला उनके घर का दरवाजा खटखटा रही है और शोर मचा रही है कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे है़ं उसके साथ कुछ भी गलत हो सकता है़ इसकी सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी ने पीसीआर-21 को मौके पर भेजा़ इसके बाद पीसीआर-21 में तैनात पुलिसकर्मी श्रीबाई को सुरक्षा में लेकर महिला थाना आये़ उसे आश्रय हॉल में रखा गया था.
दो महिलाएं पहले से आश्रय हॉल में थीं
जानकारी के मुताबिक आश्रय हॉल में पहले से जामताड़ा निवासी बुजुर्ग महिला मेनुका मंडल व अड़की निवासी द्रौपदी देवी रह रही थी़ं दोनों घटना के वक्त सो रही थी़ं इस बीच श्रीबाई ने आत्महत्या कर ली. रविवार की सुबह सिपाही सालू सोय व उर्मिला देवी ने श्रीबाई को फंदे पर झूलते देखा और महिला थाना प्रभारी विंध्यवासिनी को जानकारी दी़
गुमला में नहीं मिली जानकारी
इधर, पुलिस का कहना है कि रात में पूछताछ में श्रीबाई ने कहा था कि वह गुमला की रहनेवाली है, लेकिन घटना के बाद जब वहां की पुलिस से जानकारी ली गयी तो पता चला कि वहां इस नाम की कोई महिला नहीं रहती है़ इसके साथ ही पुलिस का यह भी कहना है कि रात में पूछताछ के दौरान श्रीबाई के व्यवहार से लग रहा था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है़
महिला कस्टडी में नहीं थी, उसे सुरक्षार्थ महिला थाना में रखा गया था़ फिलहाल मामले की जांच करने के लिए कोतवाली डीएसपी को कहा गया है़ जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी़
अनीश गुप्ता, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें