रांची : आयकर विभाग बड़ा बदलाव लाने जा रहा है. विजयादशमी से फेसलेस एसेसमेंट (बिना देखे मूल्यांकन) शुरू किया जायेगा. नयी व्यवस्था में टैक्स पेयर्स को ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे.
Advertisement
अब करदाताओं को नहीं लगाना पड़ेगा कार्यालय का चक्कर
रांची : आयकर विभाग बड़ा बदलाव लाने जा रहा है. विजयादशमी से फेसलेस एसेसमेंट (बिना देखे मूल्यांकन) शुरू किया जायेगा. नयी व्यवस्था में टैक्स पेयर्स को ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे. इसमेें टैक्स ऑफिसर एवं टैक्स पेयर्स का आमना-सामना नहीं होगा. इससे अनावश्यक परेशानी खत्म होगी. उक्त बातें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर […]
इसमेें टैक्स ऑफिसर एवं टैक्स पेयर्स का आमना-सामना नहीं होगा. इससे अनावश्यक परेशानी खत्म होगी. उक्त बातें केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शनिवार को रांची क्लब सभागार में कही. श्री ठाकुर झारखंड चेंबर के तत्वावधान में आयोजित स्टेट लेबल कॉन्क्लेव में बोल रहे थे.
माह में सात दिन रांची में अपील सुनी जायेगी : श्री ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि टैक्स पेयर का सम्मान करें. जो ईमानदारी से टैक्स देते हैं, उनका शुक्रिया अदा करें. शक की नजरों से सभी को न देखें. यहां के व्यापारियों को पटना न जाना पड़े, इसके लिए प्रिंसिपल चीफ ऑफ कमिश्नर को निर्देश दिया जायेगा कि माह में सात दिन रांची में अपील सुनी जाये.
मोदी सरकार में महंगाई दर कम हुई है : श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई दर कम हुई है. यूपीए सरकार के कार्यकाल में कई घोटाले हुए. बैंकों की हालत खराब कर दी थी. कई बैंक डूबने की कगार पर थे. मोदी सरकार ने बैंकों को मजबूती प्रदान करने के लिए कई कदम उठाये.
छोटे-छोटे लोगों से बात करें : राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि आम व्यापारी रोज के टैक्स नोटिस से परेशान हैं. छोटे-छोटे लोगों से बात करें. सांसद संजय सेठ ने कहा कि दुनिया में आर्थिक मंदी चल रही है, लेकिन भारत मंदी से प्रभावित नहीं हो सकता है.
झारखंड चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने कहा कि केंद्र सरकार बेहतर पॉलिसी बनाती है, लेकिन धरातल पर नहीं उतर पाती है. मौके पर झारखंड चेंबर के महासचिव कुणाल आजमानी, उपाध्यक्ष सोनी मेहता, राहुल मारू, पूर्व अध्यक्ष सज्जन सर्राफ सहित अन्य थे.
करदाता को परेशान नहीं करें उनको सम्मान दें अधिकारी
रांची. वित्त और कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रांची में आयकर विभाग और केंद्रीय जीएसटी एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. होटल रेडिसन ब्लू में हुई बैठक में श्री ठाकुर ने टैक्स अधिकारियों को आयकर दाताओं को परेशान नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि करदाता देश के निर्माण में योगदान देते हैं.
कर के रूप में मिली राशि से ही विकास कार्य संभव होता है. करदाताओं का सम्मान होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से प्रदेश के करदाताओं की परेशानियों के बारे में फीडबैक लिया. कहा कि करदाताओं की समस्याओं और शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाये. करदाताओं को जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया जाये.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार टैक्स व्यवस्था के सरलीकरण के लिए प्रतिबद्ध है. टैक्स आधार बढ़ाने के लिए करदाताओं का किसी प्रकार का उत्पीड़न न किया जाये. लेकिन, यदि कोई करदाता फर्जी बिल या किसी और तरह से सरलीकरण का दुरुपयोग करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए.
श्री ठाकुर ने अधिकारियों को पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का सुझाव दिया. उन्होंने कारोबारियों को जीएसटी रिटर्न फाइल करने में आ रही दिक्कतों के बारे में भी जानकारी ली. बैठक में झारखंड बिहार के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त एसडी झा, रांची के प्रधान आयकर आयुक्त आरएन सहाय व जमशेदपुर के प्रधान आयकर आयुक्त एके सहाय आदि मौजूद थे.
धारा 370 और 35 ए के खत्म होने का लाभ मिलेगा : ठाकुर
रांची. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि धारा 370 और 35 ए के खत्म होने का लाभ कश्मीर के लोगों को मिलेगा. वह शनिवार को धुर्वा स्थित द मेफेयर बैंक्वेट हॉल में भाजयुमो द्वारा धारा 370 एवं 35ए को लेकर आयोजित युवा संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में भारत का कद तेजी से बढ़ा है.
ऐसा इसलिए हो पाया है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पहले जम्मू कश्मीर में जो भी पैसा जाता था, वह वहां के दो-तीन परिवारों की जेब में चले जाता था और उस पैसे से उनका परिवार मालामाल होता था. प्रदेश को उसका लाभ नहीं मिलता था. लेकिन धारा 370 व 35 ए के खत्म होने से अब इसका लाभ पूरे कश्मीर के लोगों को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि पहले कश्मीर के लोगों को आरक्षण नहीं मिलता था. रोजगार नहीं थे. विकास की बात नहीं होती थी. इसी का फायदा पाकिस्तान उठाता था और सीमा पार से वहां के युवाओं के हाथों में पैसे देकर पत्थर फ़ेंकवाये जाते थे. पत्थरबाजी करायी जाती थी. रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि मोदी जी के कारण यह मुमकिन हो पाया कि धारा 370 और 35 ए समाप्त हो सका.
मौके पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अशोक सिंह, विनय जायसवाल, पवन साहू, मनोज मिश्रा, संजय जायसवाल, निशिकांत चौहान उपस्थित थे. संगोष्ठी का आयोजन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार की अगुवाई में की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement