Advertisement
ओवैसी 24 को आयेंगे रांची, चुनाव लड़ने पर लेंगे निर्णय
पार्टी किस-किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इसका आकलन किया जायेगा रांची : ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुउद्दीन ओवैसी 24 सितंबर को रांची आयेंगे़ यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष हुब्बान मल्लिक दी. कहा कि ओवैसी के साथ झारखंड प्रभारी असीम वकार व हैदराबाद की टीम भी आयेगी़ वे यहां पार्टी की तैयारी देखेंगे […]
पार्टी किस-किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इसका आकलन किया जायेगा
रांची : ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुउद्दीन ओवैसी 24 सितंबर को रांची आयेंगे़ यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष हुब्बान मल्लिक दी.
कहा कि ओवैसी के साथ झारखंड प्रभारी असीम वकार व हैदराबाद की टीम भी आयेगी़ वे यहां पार्टी की तैयारी देखेंगे और उसी समय तय किया जायेगा कि पार्टी किस-किस सीट पर चुनाव लड़ेगी. यह भी देखा जायेगा कि गठबंधन करना है या नहीं. यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगा कि बीजेपी को हराने के लिए हम एकजुट हो सकते हैं, तो वे इस पर जरूर ध्यान देंगे़ झारखंड के कार्यकर्ता उनकी बात का पूरी तरह से पालन करेंगे़ वे होटल केन में पत्रकारों से रूबरू थे़
जिनकी वोट लाने की हैसियत नहीं, वे वोट कटवा कह रहे
यह पूछे जाने पर कि कुछ लोग पार्टी काे वोट कटवा के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि 2014 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में कौन वोट कटवा था? जिनकी खुद वोट लाने की हैसियत नहीं, वे इस तरह की बातें करते है़ं
वे इधर- उधर की बातें नहीं करे़ं सही विपक्ष बने़ं यदि सही विपक्ष होता, तो बीजेपी सत्ता में नहीं होती़ इस अवसर पर एजाज अली, चंदन सिंह, नौशाद अहमद, जावेद अख्तर, मो शाहिद, कमाल अख्तर, एजाज जफर अफाक नौशाद, कैसर इमाम, डॉ नसीम, नसीमा खानम, फिरदौस सहित कई लोग मौजूद थे़
35-40 विस क्षेत्रों में पूरी तैयारी है
श्री मल्लिक ने कहा कि हमने 35-40 विस क्षेत्रों में अपनी सांगठनिक तैयारी पूरी कर ली है़ दस और विस क्षेत्रों में भी जल्द ही कमेटी बना लेंगे़ जिस तरह संगठन तेजी से बढ़ रहा है, हमें उम्मीद है कि हम झारखंड में अच्छा करेंगे़ उन्होंने कहा कि झारखंड में मुद्दों की कमी नहीं है़ मॉॅब लिंचिंग, कानून व्यवस्था, 24 घंटे बिजली आपूर्ति, मोमेंटम झारखंड जैसे कई मुद्दे है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement